डेली यूज TVS XL 100 लूना अब सिर्फ 1,633 की EMI पर, बस इतना करना होगा डाउन पेमेंट

 

TVS XL 100 EMI: अगर आप व्यापारी वर्ग से आते हैं या फिर अपने घरेलू कामकाज के लिए एक कंफर्टेबल और बेहतर माइलेज वाली बाइक या स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं. तो मार्केट में मौजूद टीवीएस मोटर की टीवीएस एक्सएल 100 (TVS XL 100) लूना को देख सकते हैं जो व्यापारी वर्ग के लोगों के लिए एक बेहतर ऑप्शन है. यह बाइक लोगों के बीच काफी पसंद भी की जाती है और इसका माइलेज भी जबरदस्त है. वैसे तो इसकी कीमत मार्केट में 45,999 रुपए एक्स शोरूम से शुरू होकर 61,032 रुपए एक्स शोरूम तक तय की गई है. अभी इसे आप महज 1,633 की EMI पर भी खरीद सकते हैं. यहां देखें ऑफर

TVS XL 100 इंजन और माइलेज

TVS XL 100 में मिलने वाले इंजन की बात करें तो, BS6 नॉर्म्स वाला 99.7 सीसी 4-स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है जो 4.4 पीएस की पावर और 6.5 एनएम का आउटपुट जनरेट करता है. इंजन के साथ इसमें सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और सेंट्रीफ्यूगल टाइप क्लच भी मिलता है. जबकि इसके माइलेज की बात की जाए तो इसे 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 65 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है.

TVS XL 100 सस्पेंशन व ब्रेक्स

वहीं इसमें फ्रंट पर टेलीस्कोपिक स्प्रिंग हाइड्रॉलिक टाइप सस्पेंशन और रियर साइड पर स्विंग आर्म सस्पेंशन, हाइड्रॉलिक शॉक्स के साथ जोड़ा गया है. जबकि ब्रेकिंग सिस्टम के लिए दोनों व्हील्स पर ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है.

TVS XL 100 फीचर लिस्ट

TVS XL 100 बाइक में अर्गोनॉमिक हैंडल बार, आईटच स्टार्ट, पेट्रोल रिज़र्व इंडिकेटर जो पेट्रोल को खत्म होने का संकेत देता है और ईज़ी ऑन ऑफ स्विच, मोबाइल चार्जर के सलवा सेफ्टी के लिहाज से ऑनबोर्ड डायग्नॉस्टिक इंडिकेटर, एसबीटी, LED DRLs, 16-इंच व्हील्स दिए गए हैं.

क्या है फाइनेंस प्लान?

रही बात इसके फाइनेंस में प्लान की तो इस बाइक को ऑन रोड प्राइस 56, 820 रुपए की कीमत के साथ पेश किया गया है. लेकिन अगर आप इसे ₹6000 की डाउन पेमेंट करते हैं तो बाकी बची हुई राशि को 9.7% ब्याज दर से 3 साल यानी 36 महीने तक 1,633 रुपए मंथली किस्त के रूप में जमा करना होगा.