नई दिल्लीः भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों (Electric Car) की डिमांड लगातार बढ़ी हुई चल रही है. इलेक्ट्रिक गाड़ियों (Electric Car) को खरीदने के लिए लोगों में बड़ा उत्साह देखने को मिलता है. अगर आप इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो फिर देर नहीं करें. Hyundai Ioniq 5 गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो रिकॉर्डतोड़ छूट मिल रही है. यह 5-सीटर गाड़ी है, जिसकी रेंज भी एकदम धाकड़ है.
न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी खबर की मानें तो इस दौरान हुंडई Hyundai Ioniq 5 MY2025 की खरीदारी करने पर 4 लाख रुपये तक बचत करने का सपना साकार कर सकते हैं. डिस्काउंट कितना मिल रहा है, यह नजदीकी डीलरशिप पर जाकर संपर्क करने का काम कर सकते हैं. Hyundai Ioniq 5 गाड़ी का फायदा लेना चाहते हैं तो फिर किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.
Hyundai Ioniq 5 गाड़ी में मिल रही कितनी रेंज?
भारतीय बाजार में Hyundai Ioniq 5 की रेंज भी काफी शानदार रहने वाले हैं. Hyundai Ioniq 5 में 72.6kWh की बैटरी शामिल की गई है. इसमें 217bhp की मैक्सिमम पावर और 350Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सफल है. गाड़ी की बैटरी को एपर बार फुल चार्ज करने पर 631 किमी तक रेंज देने में सक्षम है.
Hyundai Ioniq 5 गाड़ी 150kWh चार्जर से 21 मिनट में 0 से 80 फीसदी बैटरी फुल जाती है. 50kWh चार्जर के तहत इसे फुल चार्ज होने में 1 घंटे तक का समय लग जाता है. गाड़ी की कीमत आम लोगों के बजट से काफी ज्यादा है.गाड़ी के केबिन में डुअल इंटीग्रेटेड 12.3-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ और वेंटीलेटेड फ्रंट सीटें जैसे फीचर्स भी शामिल किए गए हैं.
सेफ्टी के लिए गाड़ी में 6-एयरबैग 360-डिग्री कैमरा और एडवांस्ड ड्राइवर अस्सिटेंट सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं. इस गाड़ी की कीमत की बात करें तो एक्स-शोरूम की कीमत 46.05 लाख रुपये तक रुपये है.
Disclaimer
जानकारी के लिए बता दें कि Hyundai Ioniq 5 गाड़ी पर मिल रहे डिस्काउंट अलग-अलग प्लेटफॉर्म और सोर्स के माध्यम से बता रहे हैं. शहर या डीलर के पास यह छूट कम या ज्यादा भी हो सकता है. आप गाड़ी खरीदने से पहले डिस्काउंट से जुड़ी जरूरी डिटेल जान सकते हैं. वैसे भी लोग इलेक्ट्रिक गाड़ियों की खरीदारी को लेकर काफी उत्साहित रहते हैं.