Down payment for Car Under 10 lakh : देखा जाए तो भारतीय बाजार में बहुत खिलाड़ी है अभी के संबंध में लॉन्च हो रही है और अभी भी 10 लाख के बजट में भी शानदार फीचर और लुक वाली गाड़ियां पेश है। वही बात की जाए तो अगर आप किसी कार को खरीदना चाहते हैं वो भी कम किस्तों पर तो हम आपके लिए लाय हैं कि आप कैसे किसी भी 10 लाख की कार को कम डाउन पेमेंट पर खरीद सकते है।
Tata punch
टाटा पंच एक बहुत ज्यादा शानदार गाड़ी है जिसको भारतीय युवा द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जाता है, इसी के साथ में यह आपको फीचर और बेहतरीन फाइव स्टार सेफ्टी के भी प्रोवाइड करने में सक्षम है। वही इस गाड़ी में आपको बेहतरीन सेमी डिजिटल क्लस्टर के साथ में टच स्क्रीन इनफॉर्मेटिव सिस्टम की सुविधा म्यूजिक सिस्टम मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील पावर विंडो फ्रंट ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसी सुविधाएं इसमें आपको दी जाती है।
Tata punch इंजन
इस कार के इंजन की बात की जाए तो इसमें आपको बेहतरीन लुक और शानदार इंजन मिलता है। यह कार मार्केट में पेट्रोल और डीजल विकल्प के साथ में आती है। वही इसके साथ में ही आपको एक अच्छी खासी पावर जनरेट करके दे देती है। वही बात की जाए तो यह ऑटोमेटिक और मैनुअल इसमें आपको ऑप्शन मिलते है।
Tata punch प्राइस और डाउन पेमेंट कैसे करे
मान लीजिए आप टाटा पंच को खरीदने का विचार कर रहे हैं और आप फुल पेमेंट नहीं कर सकते है। इस कार के 9.97 लाख को खरीदने के लिए आप 3 लाख रुपया तक डाउन पेमेंट कर सकते है। वही अगले 5 साल के लिए कम्पनी द्वारा आपको लोन दे दिए जाएगा जो कि 8 परसेंट इंटरेस्ट रेट पर 14,130 रुपया प्रति महीने की आपकी बेहतरीन किस्त बनेगी। जिसमें आपको अगले 5 साल तक यही कीमत चुकानी होगी ।
डाउन पेमेंट
अगर हम किसी भी कार को EMI पर खरीदना चाहते हैं तो यह कार में आप अपने बजट अनुसार डाउन पेमेंट कर सकते हैं। वही कंपनी आपके लिए बेस्ट EMI प्लान आपके हिसाब से बना कर दे देगी। वही और जानकारी अपने नजदीकी डीलरशिप द्वारा प्राप्त करे।