Ducati Panigale V4: ग्लोबल मार्केट में पहले से मौजूद Ducati Panigale V4 बाइक को अब भारतीय मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी पूरी कर ली गई है. इस बाइक को 5 मार्च 2025 के दिन ऑफिशियली तौर पर लॉन्च कर दिया जाएगा. इस बाइक में कंपनी ने कई नए बदलाव और बेहतरीन फीचर्स जोड़े हैं जो इस बाइक को और बेहतरीन बनता है इतना ही नहीं इस बाइक को स्टाइलिश स्पोर्टी लुक दिया है.
Ducati Panigale V4 के फीचर्स
इस बाइक में मिलने वाले फीचर की बात करें तो इसमें इंजन ब्रेक कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल डीवीओ, डुकाटी पावर लॉन्च डीवीओ, डुकाटी स्लाइड कंट्रोल, डुकाटी क्विक शिफ्ट 2.0 और डुकाटी व्हीली कंट्रोल डीवीओ को जोड़ा है.
Ducati Panigale V4 के इंजन
Ducati Panigale V4 बाइक में 1,103cc डेस्मोसेडिसी स्ट्रैडेल V4 इंजन का यूज हुआ है, जो 214 bhp की पावर और 120 Nm का आउटपुट टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा इंजन को क्विकशिफ्टर के साथ छह-स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है.
होगा ये सब कुछ नया
इस बाइक को कंपनी ने राइडर को ध्यान में रखते हुए इसके इंजन के आकार में बदलाव करते हुए नए डिजाइन दिया है. इसके अलावा इसके ग्राउंड क्लीयरेंस और चेचिस को भी अपग्रेड किया गया है. एक नया ट्रैकिंग डिस्प्ले के साथ कई और बड़े बदलाव किए हैं.