Elecson fat tyre E Cycle: भारतीय बाइक बाजार में आज के समय में एक तरफ पेट्रोल से चलने वाले बाइक और स्कूटर लॉन्च के जा रहे हैं तो दूसरे तरफ तेजी से इलेक्ट्रिक स्कूटरों का डिमांड बढ़ता जा रहा है. लेकिन अब मार्केट में कंपनियां साइकिलों को भी इलेक्ट्रिक वर्जन में लॉन्च करना शुरू कर दिए हैं. वैसे तो मार्केट में अलग-अलग कंपनियों के इलेक्ट्रिक साइकिल मौजूद है. जिनका कीमत भी कम है और डेली यूज कॉलेज जैसे जगह पर जाने के लिए एक बेहतर ऑप्शन भी है. अगर आप एक नया इलेक्ट्रिक साइकिल खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो 1200 रुपए की मंथली EMI पर 30 किलोमीटर का रेंज देने वाली Elecson fat tyre E Cycle को आप देख सकते हैं.
30km का माइलेज
Elecson fat tyre E Cycle को बेहतर माइलेज के लिए कंपनी ने 0.27kwh लिथियम आयन सिंगल बैट्री पैक के साथ 350w मोटर से जोड़ा है. इसके अलावा यह इलेक्ट्रिक साइकिल पेडल के साथ आती है जबकि इसके रेंज को लेकर बात करें तो इसे 25 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलाया सकता है और इसे एक बार के फुल चार्ज में लगभग 25 से 30 किलोमीटर तक चला सकते है.
फीचर लिस्ट
रही बात Elecson fat tyre इलेक्ट्रिक साइकिल में मिलने वाले फीचर की तो इसे डिजिटल स्पीड मीटर, इलेक्ट्रिक बॉडी टाइप, LED हेडलाइट, पुश बटन स्टार्ट के अलावा इसमें लगी हुई बैटरी यानी इस इलेक्ट्रिक साइकिल को आप अपने घर पर ही चार्ज कर सकते हैं. इसके अलावा इसके दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गयाहै.
कीमत और EMI ऑफर
इस इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत 38,227 रुपए एक्स शोरूम से शुरू होकर 40,227 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है. लेकिन अभी आप इसे 4000 रुपए की डाउन पेमेंट देकर 3 साल तक 1200 रुपए की आसान सी किस्त पर घर ला सकते हैं. अच्छी बात यह है कि इसके लिए आप अपने स्मार्टफोन से ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म अमेजॉन से भी घर बैठे ऑर्डर कर मंगवा सकते हैं.