महज ₹5 हजार खर्च कर बहन को गिफ्ट करें ये चमचमाती स्कूटी, माइलेज फीचर्स हैं जबरदस्त, देखें पूरी डिटेल

Fujiyama Spectra Down Payment: अगर आपकी बहन एक कॉलेज गर्ल है और हर रोज, बस, ट्रेन में भीड़ का सामना करते हुए कॉलेज जाती है और आप उसे एक नई स्कूटी गिफ्ट करने का प्लान बना रहे हैं. लेकिन आपके पास इतना बजट नहीं है कि आप उसे एक नई स्कूटी खरीद कर गिफ्ट कर सके तो बाइक देखो की वेबसाइट या मौका आपको दे रही है. जहां से आप केवल ₹5000 की डाउन पेमेंट देकर आसान सी किस्त पर फुजियामा स्पेक्ट्रा (Fujiyama Spectra) नई स्कूटी गिफ्ट कर सकते हैं. आइए इस ऑफर के बारे में और डिटेल से जानते हैं..

4 घंटे में चार्ज कर दौड़ाएं 90km तक

फुजियामा स्पेक्ट्रा (Fujiyama Spectra) इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने 1.3kwh की लिथियम आयन बैटरी से जोड़ा है जो 250W के BLDC हब मोटर से लैस किया है जो इस स्कूटर को काफी मजबूत बनाती है. वहीं इसे चार्ज करने में लगभग 4 से 5 घंटे का समय लग जाता है और इसे एक बार के फुल चार्ज में 90 किलोमीटर तक दौड़ा सकते हैं इतना ही नहीं इसे 25 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चला सकते हैं.

एंट्री डेप्थ अलार्म जैसे बेहतरीन फीचर्स

वहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें एंट्री डेट अलार्म सिस्टम, फोन को चार्ज करने के लिए यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, सिंगल सीट के साथ डिजिटल स्पीडोमीटर और डिजिटल ओडोमीटर, 7° ग्रेडेबिलिटी, बल्ब इंडिकेटर और एलईडी हेडलाइट के साथ टेलटाइट भी बल्ब दिया गया है.

सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम

रही बात इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की तो, अलॉय व्हील के साथ ट्यूबलेस टायर और दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक दिया गया है. जबकि सस्पेंशन की बात करें तो, आगे की ओर टेलिस्कोपिक और पीछे की तरह ड्युल ट्यूब स्प्रिंग सस्पेंशन मिल जाता है.

5 हजार रुपए की डाउन पेमेंट पर लाएं घर

बता दें कि, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में कंपनी तीन बैटरी विकल्प के साथ लॉन्च किया जिसमें शुरुआती कीमत 51,528 रुपए एक्स शोरूम है और इसके टॉप मॉडल की कीमत लगभग 77,119 रुपए एक्स शोरूम तय किया गया है. लेकिन इस ऑफर में आप इस स्कूटी को ₹5000 की डाउन पेमेंट देकर 36 महीने यानी 3 साल तक 1,601 रुपए की मंथली किस्त पर खरीद सकते हैं.