Hero Lectro H7 E Cycle: देश भर में तेजी से इलेक्ट्रिक वालों को बढ़ावा दिया जा रहा है तो इधर अब कंपनियां साइकिल को भी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में लॉन्च कर रहे हैं. जिसकी पहल हीरो मोटर्स की ओर से किया गया है कंपनी ने अपनी एक 40 किलोमीटर सिंगल चार्ज में दूरी तय करने वाली Hero Lectro H7 इलेक्ट्रिक साइकिल को लॉन्च कर दिया है.
अगर आपका बेटा 15 से 20 किलोमीटर की दूरी तय कर अपने स्कूल या कॉलेज जाता है और आप उसे इस साइकिल को गिफ्ट करने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है, क्योंकि यहां पर इस इलेक्ट्रिक साइकिल से जुड़ी अधिक जानकारी दी गई है और आप चाहे तो इसे केवल और केवल 1044 हर महीने की खर्चे पर भी गिफ्ट कर सकते हैं. आइए जानें कैसे
40 किलोमीटर का रेंज
हीरो इलेक्ट्रिक की यह इलेक्ट्रिक साइकिल बेहतर रेंज देने के लिए एक बड़ी और 6Ah पावरफुल स्वॅपेबल बैट्री पैक के साथ 250w बीएलडीसी मोटर से जोड़ा है. इसकी रेंज को लेकर कंपनी की ओर से दावा किया गया है कि इसे सिंगल चार्ज में लगभग 40 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है और इसकी टॉप स्पीड भी 25 किलोमीटर प्रति घंटे की है.
ब्रेक्स और सस्पेंशन
वहीं इस इलेक्ट्रिक साइकिल के सस्पेंशन की बात करें तो फ्रंट पर 80mm का ट्रैवल सस्पेंशन दिया गया है. जबकि दोनों पहियों का आकार स्पोक और आगे पीछे की तरफ डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है.
फीचर का खास ख्याल
Hero Lectro H7 इलेक्ट्रिक साइकिल के फीचर की बात करें तो इसे काफी आकर्षक लुक के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, डिजिटल स्पीडोमीटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, टीएफटी डिस्पले, फ्रंट और रियर व्हील में डिस्क ब्रेक के साथ एलईडी इंडिकेटर, एलईडी हेडलाइट, ट्यूबलेस टायर, कंफर्टेबल और एडजेस्टेबल सीट दिया गया है.
प्राइस और EMI प्लान
रही बात इसकी कीमत की तो इसे मार्केट में 33,499 रुपए की शुरुआती कीमत से लेकर 40,999 रुपए एक्स शोरूम की कीमत के साथ लॉन्च की गई है. लेकिन अभी के समय में इस इलेक्ट्रिक साइकिल को आप बाइक देखो की वेबसाइट पर चल रहे हैं ऑफर का लाभ उठाते हुए₹4000 का डाउन पेमेंट करके केवल 1044 रुपए की मंथली EMI पर घर ला सकते हैं.