मात्र 1.47 पैसे की खर्च पर 1 किलोमीटर चलती है Hero की ये बाइक, फुल टैंक में इतना आता है खर्च

 

Hero Hf Delux: आज के समय में लोग बढ़ रहे पेट्रोल की कीमत से परेशान हो चुके हैं और इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए कम ईंधन खपत में बेहतर माइलेज देने वाली बाइक या स्कूटर की तलाश कर रहे हैं. वैसे तो मार्केट में अलग-अलग कंपनियों के बाइक और स्कूटर मौजूद हैं जो कम कीमत के साथ कम ईंधन खपत में बेहतर माइलेज ऑफर करते हैं. जैसे कि, हीरो मोटोकॉर्प की सबसे अधिक लोकप्रिय बाइक हीरो एचएफ डीलक्स जो आम लोगों की बजट को ध्यान में रखते हुए बेहतर माइलेज के लिए लांच की गई है. यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 65 किलोमीटर की दूरी तय करती है और सबसे बड़ी बात की इसे आप लगभग 1.50 पैसे की खर्चे पर 1 किलोमीटर तक चला सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे?

क्या है 1.47 पैसे में 1 किलोमीटर का मैथ?

बता दें कि, हीरो मोटोकॉर्प की हीरो एचएफ डीलक्स बाइक को मार्केट में 9.6 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ जोड़कर लॉन्च किया गया है और अगर आप इसे फुल करते हैं तो 95 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से आपको लगभग 912 रुपए का खर्च उठाना पड़ेगा और एक बार के टैंक फुल होने के बाद इसे 624 किलोमीटर तक चला सकते हैं और इस हिसाब से 1 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए लगभग 1.47 पैसे तक का खर्च आएगा.

मिलता है 97.2cc का मजबूत इंजन

Hero की इस मोटरसाइकिल में 97.2 सीसी का इंजन जोड़ा गया है जो BS6 मॉडल के साथ 8 पीएस की पावर और 8.05 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. जबकि ये बाइक BS4 मॉडल में भी आती है और ये 8.02 का पावर जेनरेट करता है. इसके इसके अलावा इस 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.

फीचर भी जबरदस्त

वहीं इस बाइक को स्टाइलिश लुक और मॉडर्न रूप दिया गया है इसके साथ ही इसमें बेहतर विजिबिलिटी के लिए एलइडी लाइटिंग दिया गया है. इसके अलावा डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन के साथ एनालॉग कंसोल, स्पीडोमीटर और फ्यूल गॉज फीचर दिया गया है. जबकि बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम के लिए इसके आगे और पीछे के पहिए में ड्रम ब्रेक दिया गया है.