आज ही घर लाएं मात्र Rs.1,971 की मंथली EMI पर 70Km माइलेज वाली Hero Hf 100 बाइक, इतना करना होगा डाउन पेमेंट

Hero Hf 100 EMI: हीरो मोटोकॉर्प की हीरो एचएफ 100 मोटरसाइकिल भारतीय बाइक बाजार में लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है, जो एक मीडियम रेंज के साथ बेहतर माइलेज को ऑफर करती है या बाइक मीडियम वर्ग के लोगों के लिए एक बेहतर विकल्प है. वैसे मार्केट में इसे 55,800 रुपए एक्स शोरूम की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है लेकिन आप चाहे तो इसे अभी 1,971 रुपए की मंथली EMI पर भी खरीदकर घर ला सकते हैं. ऐसे देखें ये खास ऑफर

इंजन व ट्रांसमिशन

हीरो एचएफ 100 मोटरसाइकिल में 97.2 सीसी एयर-कूल्ड 4-स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन जोड़ा गया है जो 8.02 पीएस और 8.05 एनएम का आउटपुट जनरेट करता है. इसमें 4-स्पीड कॉन्स्टेंट मैश गियरबॉक्स भी दिया गया है.

सस्पेंशन व ब्रेक्स

इस बाइक में आगे की तरफ टेलीस्कोपिक हाइड्रॉलिक शॉक एब्जॉर्बर और पीछे 2-स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रॉलिक शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन दिया गया है. जबकि ब्रेकिंग के लिए आगे और पीछे के पहिए में ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं.

फीचर

Hero Hf 100 बाइक में एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ, एनालॉग स्पीडोमीटर, एक्ससेंस टेक्नोलॉजी, इंजन कट ऑफ, हैलोजन हेडलाइट, आई3एस टेक्नोलॉजी जैसे खास फीचर्स दिए गए हैं.

ईएमआई प्लान देखें

Hero HF 100 मोटरसाइकिल के ऑफर की बात करें तो बाइक देखो की वेबसाइट पर अभी के समय में इसे ₹7000 की डाउन पेमेंट करके 3 साल यानी 36 महीने के लिए9.7% ब्याज दर से 3 साल तक 1,971 रुपए मंथली EMI के रूप में जमा करना होगा.