Hero Super Splendor EMI: भारतीय बाइक बाजार में लोगों के बीच सबसे अधिक पसंद की जाने वाली बाइक हीरो मोटोकॉर्प की होती है, क्योंकि कंपनी अपने लोगों के लिए कम से कम कीमत में बेहतर से बेहतर माइलेज और शानदार फीचर्स के साथ अपनी बाईकों लैस कर मार्केट में उतरती है. अगर आप भी एक नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं और आपका बजट कम है तो हीरो मोटोकॉर्प की हीरो सुपर स्प्लेंडर बाइक को बाइक देखो की वेबसाइट पर महज 2,717 रुपए की मंथली EMI के साथ ऑफर किया जा रहा है जिसेआप देख सकते हैं.
देती है 60Km का बेहतर माइलेज
हीरो सुपर स्पलेंडर (Hero Super Splendor) में 4 स्ट्रोक 124.7 सीसी सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन जोड़ा गया है जो 11 पीएस की पावर और 10.6 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. जबकि इसके मैरिज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि इस 1 लीटर पेट्रोल में आसानी से 60 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है.
फीचर्स भी हैं दमदार
इस कम्यूटर मोटरसाइकिल में इंडिकेटर्स और टेललाइट्स और हेलोजन हेडलाइट लाइटिंग सिस्टम दी गई है। इसके अलावा कुछ टैल टेललाइट्स, साइड स्टैंड इंडिकेटर, एनलॉग कंसोल के बीच में बड़ा सा स्पीडोमीटर भी दिया हुआ है, जबकि राइट साइड में फ्यूल गॉज के बाद इसमें हीरो का पेटेंडेड आई3एस आइडल स्टार्ट स्टॉप सिस्टम मिलकर इस बाइक को खास बनाते हैं.
देखें सस्पेंशंस और ब्रेकिंग सिस्टम
हीरो मोटोकॉर्प की इस बाइक में सस्पेंशंस के लिहाज से टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और ट्विन रियर शॉक्स सस्पेंशंस जोड़ा है, जबकि ब्रेकिंग सिस्टम के लिए डिस्क और ड्रम ब्रेक दोनों का ऑप्शन दिया हुआ है. जिसे अपने सुविधा अनुसार खरीद सकते हैं.
क्या है Rs. 2,717 की मंथली EMI प्लान?
हीरो मोटर कर की हीरो सुपर स्प्लेंडर बाइक की कीमत की बात की जाए तो इसे मार्केट में 80,848 रुपए एक्स शोरूम से लेकर 84,748 रुपए एक्स शोरूम की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है. लेकिन अगर आप चाहे तो बाइक देखो की वेबसाइट पर चल रहे हैं ऑफर के मुताबिक इसे केवल ₹2,717 की आसान सी किस्त पर ला सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको 9 हजार रुपए का पहले भुगतान करना होगा जिसके बाद बची हुई रकम को 3 साल तक हर महीने जमा करना होगा.