Honda Activa E-Scooter: भारतीय बाइक बाजार में प्रतिदिन इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिमांड बढ़ता जा रहा है, क्योंकि लंबे समय से लोग पेट्रोल की बढ़ती कीमत की समस्या का सामना कर रहे हैं और ऐसे में लोगों के पास उनकी जेब पर पड़ने वाले बोझ को कम करने का एकमात्र रास्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर ही पसंद आ रहा है.
इसी बीच लोगों की समस्या और लगातार बढ़ते डिमांड को देखते हुए होंडा मोटर की होंडा एक्टिवा को इलेक्ट्रिक वर्जन में Honda Activa E के रूप में 102 किलोमीटर की रेंज के साथ लॉन्च कर दिया गया है जिसे आप आप केवल ₹15000 की डाउन पेमेंट देकर भी घर ला सकते हैं. आईए जानते हैं यह खास ऑफर कहां चल रहा है और कितने रुपए का मंथली एमीआई देना होगा?
102Km की है शानदार रेंज
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 3 किलो वाट की लिथियम आयन बैट्री पैक 3 साल या 50000 किलोमीटर की वारंटी के साथ 6 किलो वाट पीएमएस के मोटर के साथ जोड़ा है जो 22 nm का आउटपुट जनरेट करता है. वहीं इसमें लगी हुई बैटरी को चार्ज करने में लगभग चार से पांच घंटे का समय लग जाता है और इसके रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि इस सिंगल चार्ज में 102 किलोमीटर तक आसानी से चलाया जा सकता है.
स्मार्ट चाबी जैसे एडवांस फीचर्स
अगर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाले फीचर की बात करें तो इसमें 5 इंच टीएफटी टच स्क्रीन डिस्प्ले, कैरी हुक, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल मीटर, डिजिटल क्लॉक, कीलेस इग्निशन, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, 13 डिग्री ग्रेडिबिलिटी, इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाने के लिए आरामदायक सिंगल सीट भी दिया हुआ है.
ब्रेकिंग सिस्टम भी जबरदस्त
इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में अलॉय व्हील ट्यूबलेस टायर को अंडर बोन फ्रेम से जोड़ा गया है जबकि ब्रेकिंग सिस्टम के लिए अगले पहिए में डिस्क ब्रेक और पिछले पहिए में ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है.
कीमत और ईएमई प्लान
रही बात इसके कीमत की तो कंपनी ने इसे मार्केट में 1.17 लाख रुपए एक्स शोरूम के साथ लॉन्च किया है जो 1 लाख 52 हजार रुपए की कीमत तक जाता है. लेकिन अगर आपका बजट नहीं है तो इसे आप ₹15000 की डाउन पेमेंट देकर 3 साल तक 4200 रुपए की मंथली किस्त पर भी खरीद सकते हैं. इसके अलावा ऑफर से जुड़ी और जानकारी के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या अपने नजदीकी शोरूम पर जाकर संपर्क कर सकते हैं.