भारतीय बाजार में छाई होंडा एलिवेट, टॉप वैरिएंट और कलर की बढ़ती मांग

नई दिल्ली: होंडा एलिवेट (Honda Elevate) की लोकप्रियता भारतीय बाजार में लगातार बढ़ रही है। खासतौर पर इसके टॉप वैरिएंट और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। हाल ही में होंडा ने 1 लाख यूनिट की बिक्री का बड़ा मुकाम हासिल किया है, जिससे इसकी बढ़ती डिमांड का अंदाजा लगाया जा सकता है।

होंडा एलिवेट की शानदार उपलब्धि

होंडा कार्स इंडिया ने एलिवेट को भारत के अलावा जापान, दक्षिण अफ्रीका, नेपाल और भूटान जैसे देशों में भी लॉन्च किया है। खास बात यह है कि यह एसयूवी राजस्थान के टपुकड़ा प्लांट में तैयार की जा रही है।

सबसे ज्यादा बिकने वाला वैरिएंट

होंडा के आंकड़ों के अनुसार, 53% ग्राहकों ने टॉप वैरिएंट ZX को पसंद किया है। इस वैरिएंट में ADAS (Advanced Driver Assistance System) और अन्य प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं, जिससे इसकी मांग बढ़ी है। वहीं, 79% ग्राहकों ने CVT (Continuously Variable Transmission) ट्रांसमिशन को प्राथमिकता दी है, जो V, VX और ZX वैरिएंट में उपलब्ध है।

कौन सा कलर है सबसे पसंदीदा?

रंगों की बात करें तो प्लेटिनम पियर्ल व्हाइट (Platinum Pearl White) सबसे ज्यादा लोकप्रिय रहा, जिसकी मांग 35.1% रही। अन्य रंगों की पसंद इस प्रकार रही:

गोल्डन ब्राउन मेटालिक (Golden Brown Metallic) – 19.9%
मेटरॉइड ग्रे मेटालिक (Meteoroid Gray Metallic) – 15.4%
ऑबसिडियन ब्लू पियर्ल (Obsidian Blue Pearl) – 15.3%
लुनर सिल्वर, रेडिएंट रेड और फोनिक्स ऑरेंज – कुल 14.3%

होंडा एलिवेट को क्यों मिल रही इतनी लोकप्रियता?

होंडा एलिवेट को भारतीय ग्राहकों के बीच इतनी पसंद किए जाने के पीछे कई कारण हैं:
ADAS टेक्नोलॉजी – सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इस एसयूवी में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम दिया गया है।
प्रीमियम डिजाइन – इसका बोल्ड और आकर्षक लुक इसे खास बनाता है।
स्मूद ड्राइविंग एक्सपीरियंस – CVT ट्रांसमिशन के कारण यह कार बेहतरीन परफॉर्मेंस देती है।

इंटरनेशनल मार्केट में डिमांड – सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि दूसरे देशों में भी इसकी जबरदस्त बिक्री हो रही है।

होंडा एलिवेट ने भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में अपनी अलग पहचान बना ली है। शानदार फीचर्स, बेहतरीन सेफ्टी और प्रीमियम लुक के कारण इसकी डिमांड तेजी से बढ़ रही है। खासतौर पर टॉप वैरिएंट ZX और CVT ट्रांसमिशन को ग्राहकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। आने वाले समय में यह एसयूवी और भी नए मुकाम हासिल कर सकती है।