Royal Enfield Classic 350 की बोलती बंद करने मार्केट में आ गई Honda की ये सुपर बाइक, बस इतनी है कीमत

Honda New Super Bike: भारतीय बाइक बाजार में हर समय क्लासिक लुक वाली मोटरसाइकिल का क्रेज रहता है इस तरह की बाइक्स को लोग खरीदना भी पसंद करते हैं, लेकिन आज के समय में जहां क्लासिक बाइक का नाम आता है तो लोग सबसे पहले रॉयल एनफील्ड की बुलेट और क्लासिक 350 जैसी मोटरसाइकिल का नाम लेते हैं. लेकिन अब भारतीय बाजार में क्लासिक मोटरसाइकिल की लिस्ट में रॉयल एनफील्ड के बाद होंडा मोटर्स की भी दमदार फीचर और क्लासिक लुक के साथ लोगों के दिलों पर राज करने वाली एक नई बाइक दस्तक दे चुकी है.

दरअसल, हम जिस बाइक की बात कर रहे हैं वह होंडा Cb350 है जो अपनी बेहतरीन और क्लासिक लुक के साथ लोगों के ध्यान को आकर्षित कर रही है. इस बाइक को कंपनी ने बेहतरीन स्टाइलिश लुक के साथ 350 सीसी के मजबूत इंजन से जोड़कर मार्केट में लॉन्च किया है. तो अगर आप भी नई क्लासिक लुक वाली मोटरसाइकिल खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो होंडा की इस बाइक को देख सकते हैं जिसकी कीमत और माइलेज से जुड़ी डिटेल आगे दी गई है.

मजबूत इंजन और स्पेसिफिकेशंस

होंडा मोटर्स (Honda Motors) की होंडा सिबी 350 (Honda CB 350) में कंपनी ने 348.36 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन लैस किया है जो 20.8 एचपी की पावर और 29.4 nm का आउटपुट जनरेट करने में सक्षम है. इसके अलावा यह बाइक 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ स्लीपर और असिस्ट क्लच से जोड़ी गई है, इतना ही नहीं इसका आवाज भी क्लासिक ही है डिजाइन भी रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 से काफी मिल रही है.

मिलते हैं डबल लेयर एग्जॉस्ट जैसे खास फीचर्स

होंडा की इस क्लासिक लुक वाली बाइक में कई खास फीचर्स डबल लेयर एग्जॉस्ट, ब्लूटूथ सपोर्ट के साथ होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम (HSVCS), डुअल चैनल ABS, होंडा सिलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, 18 इंच व्हील और एलईडी लाइट जैसे कई खास फीचर्स के साथ यह बाइक मार्केट में खास है.

कीमत भी क्लासिक 350 इतनी

वहीं कंपनी ने अपनी इस क्लासिक लुक वाली मोटरसाइकिल को दो वेरिएंट के साथ मार्केट में पेश किया है. जिसकी शुरुआती कीमत डीलक्स 1 लाख 99 हजार 900 रुपए एक्स शोरूम से लेकर इसके डीलक्स प्रो वेरिएंट की कीमत 2 लाख 17 हजार 800 रुपए एक्स शोरूम तय किया है. जबकि रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की शुरुआती कीमत 1.93 लाख रुपए एक्स शोरूम से लेकर 2.30 लाख रुपए एक्स शोरूम तक है.