55Km माइलेज और ड्रम ब्रेक्स जैसे कई खूबियों के साथ आती है Honda Shine बाइक, कीमत बस इतने रुपए

Honda Shine Bike: भारतीय बाइक बाजार में हर रोज हजारों की संख्या में नई बाइक और स्कूटर खरीदने जाते हैं. जिन्हें लोग अपने बजट के अनुसार कीमत और उनके फीचर्स या खासियत को देखकर पसंद करते हैं. इन सब की बीच लोगों को होंडा मोटर की होंडा शाइन बाइक काफी पसंद आती है और लोग जमकर खरीदने भी हैं.

ऐसे में अगर आप भी अपने लिए होंडा मोटर की होंडा शाइन बाइक को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम इस बाइक के रिव्यू को देखते हैं और समझते हैं कि इसमें क्या कुछ खास दिया गया है और इसे कितने रुपए की कीमत के साथ खरीदा जा सकता है?

Honda Shine Engine

होंडा मोटर्स की होंडा शाइन बाइक में 123.94 सीसी 4-स्ट्रोक एसआई इंजन दिया गया है जो 10.7 पीएस की पावर और 11 एनएम का आउटपुट जनरेट करता है. इसके अलावा इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया जोड़ गया है. जबकि माइलेज के मामले में इसे प्रति लीटर पेट्रोल में 55 किलोमीटर तक चला सकते है.

Honda Shine ब्रेकिंग सिस्टम

होंडा के इस बाइक में फ्रंट पर टेलीस्कोपिक और रियर साइड में हाइड्रॉलिक टाइप सस्पेंशन दिया गया है. जबकि ब्रेकिंग के लिए इसमें फ्रंट डिस्क ब्रेक्स और ड्रम ब्रेक्स का ऑप्शन मिलता है. जबकि रियर साइड में ड्रम ब्रेक्स दिया गया है.

Honda Shine Features

रही बात होंडा के इस 2-व्हीलर के फीचर की तो इसमें इंटीग्रेटेड हेडलैंप बीम एंड पासिंग स्विच, एसीजी के साथ साइलेंट स्टार्ट, बोल्ड फ्रंट वाइज़र, ईएसपी टेक्नोलॉजी, सीबीएस के साथ इक्वलाइज़र, न्यू एरो टाइप फ्यूल कैप, डीसी हेडलैंप, साइड स्टैंडर्ड इंजन कट ऑफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Honda Shine Price

इसके अलावा Honda Shine की कीमत पर नजर डालें तो इस बाइक को मार्केट में 83,251 रुपए एक्स शोरूम की शुरुआती कीमत से लेकर 87,251 रुपए एक्स शोरूम के साथ लॉन्च किया गया है. हालांकि, इस कीमत में रजिस्ट्रेशन और अन्य तरह के शुल्क शामिल नहीं है.