Honda SP 125: हीरो मोटोकॉर्प की तरह होंडा मोटर भी अपनी बाइक को लेकर लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. कंपनी लोगों की बजट को ध्यान में रखते हुए कम से कम कीमत में बेहतर फीचर्स उनकी कंफर्ट और शानदार माइलेज वाली बाइक को मार्केट में लॉन्च करती है. उन्हीं में से होंडा एसपी 125 (Honda SP 125) भी है जो 91,796 रुपए की शुरुआती कीमत से लेकर 99,970 रुपए एक्स शोरूम के साथ लॉन्च हुई है. लेकिन अभी इस बाइक को आप 3,007 रुपए की मंथली EMI पर घर ला सकते हैं. आइए देखें इस ऑफर को.
63 किलोमीटर का बेहतर माइलेज
Honda SP 125 मोटरसाइकिल मार्केट में 123.94cc 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर Si इंजन के साथ जोड़ा गया है जो 10.87 ps की पावर और 10.9 nm का आउटपुट जनरेट करता है. इसमें 4 स्पीड गियरबॉक्स और 11 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी भी मिल जाती है. जबकि माइलेज के मामले में इसे एक लीटर पेट्रोल में 63 किलोमीटर तक चला सकते हैं.
फीचर्स भी खास
होंडा मोटर की इस मोटरसाइकिल में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल टैकोमीटर, कॉल और मैसेज अलर्ट, नेविगेशन अलर्ट के अलावा 3 साल की व्हीकल वारंटी, 4.2 इंच टीएफटी टच स्क्रीन और रियल टाइम माइलेज मी जैसे खास फीचर दिए गए हैं. जबकि बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम के लिए अगले और पिछले पहिए में ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है.
EMI प्लान भी देखें
वहीं होंडा मोटर की इस मोटरसाइकिल को अगर आप फाइनेंस पर लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 10 हजार रुपए का डाउन पेमेंट देना होगा. इसके बाद बची हुई रकम को 3 साल यानी 36 महीने तक 3,007 रुपए की किस्त के रूप में जमा करना होगा.