Hyundai Aura : देखा जाए तो हुंडई कम्पनी की एक बहुत शानदार कार है जो कि अभी के समय में भी हाल साल अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ में अच्छी खासी सेल निकाल देती है। वही बात की जाए तो यह एक बहुत ज्यादा पसंद की जाने वाली हुंडई की गाड़ी है जो कि कम बजट में आकर के बेहतरीन फीचर भी प्रोवाइड कर देती है। तो चलिए इस हुंडई औरा के बारे में और सभी जानकारी जानते हैं आज भी इसकी और सभी डिटेल दी गई है।
Hyundai Aura फीचर
हुंडई की तरफ से आने वाली इस गाड़ी के फीचर्स सुविधा के बारे में जाने तो इसमें कई बेहतरीन फीचर देखने मिलते हैं डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ में टच स्क्रीन इंक्रीमेंट सिस्टम ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल क्रूज कंट्रोल साइड प्रोफाइल में एलॉय व्हील, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, जैसे काफी फीचर इस कार में आपको दी जाती है। वही आगे की तरफ एलईडी और प्रोजेक्टर हैडलाइट मिल जाती है।
Hyundai Aura इंजन
हुंडई की सबसे आने वाली गाड़ी के इंजन की बात करें तो इसमें आपको पेट्रोल और सीएनजी दो इंजन विकल्प की सुविधा देखने को मिल जाती है। इस इंजन में 1197 सीसी का पेट्रोल इंजन इसमें आपको दिया जाता है और यह इंजन 68 बीजेपी की पावर और 95 Nm की टॉर्क पावर यह जनरेट करके दे देती है। व्हाई इस गाड़ी में आपको पांच स्पीड गियर बॉक्स की सुविधा भी दी जाती है।
Hyundai Aura प्राइस
हुंडई की तरफ से आने वाली इस गाड़ी की कीमत की बात करें तो यह भारती बाजार में कई वेरिएंट के साथ में उपलब्ध है। इस गाड़ी के पेट्रोल वेरिएंट की स्टार्टिंग कीमत 6.54 लाख रुपया से शुरू होकर 8.94 लाख तक जाती है। वही वही इस गाड़ी का सबसे ज्यादा बिकने वाला वेरिएंट इसका SX वेरिएंट है जिसकी कीमत 8.14 लाख रुपया एक्स शोरूम कीमत है।
Hyundai Aura माइलेज
हुंडई कि तरफ से आने वाली इस कार के माइलेज की बात करे तो यह आपको पेट्रोल वेरिएंट में 22 किलोमीटर तक का माइलेज निकाल करके दे सकती है। वही यह आपको सीएनजी वेरिएंट में 26 किलोमीटर तक माइलेज दे सकती है।