Hyundai Car Under 10 lakh: हुंडई की शानदार कार

Hyundai Car Under 10 lakh : भारतीय बाजार की एक बहुत ज्यादा पसंद की जाने वाली कम्पनी जिसने अपने पावरफुल इंजन परफॉर्मेंस और लुक की वजह से मार्केट में अपना दबदबा बनती है। इस कंपनी का नाम हुंडई है, हुंडई कंपनी भारतीय बाजार में बहुत से विशेष स्थित है और इसकी गाड़ियों को भी भारतीय युवा द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जाता है, इसीलिए हम आपके लिए 10 लाख में आने वाली हुंडई की सबसे ज्यादा बेहतरीन गाड़ियों के बारे में जानकारी लाए है। आगे इसकी और सभी जानकारी दी गई है। 

Hyundai Exter 

हुंडई की तरफ से आने वाली बेस्ट कार जो कि 10 लाख के अंदर में आपके फैमिली के लिए और आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। इसका नाम हुंडई एक्सटर है, यह कार को भारतीय बाजार में अभी के समय में लॉन्च किया गया है जिसके बाद यह है अपने धांसू लोग से मार्केट में दबदबा बना रही है। इस कार में आपको डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और वायरलेस चार्जिंग, साइड प्रोफाइल में एलॉय व्हील जैसी सभी सुविधा मिलती है। वही इस कार की शुरू आती कीमत 6.21 लाख से शुरू हो जाती है। 

Hyundai Aura

हुंडई कम्पनी की दूसरी कार के बारे में जाने तो इस कार का नाम हुंडई औरा है, यह कार भी मार्केट में काफी ज्यादा फेमस है और इसमें आपको न्यू टेक्नोलॉजी की सुविधा भी मिल जाती है। वही यह हुंडई की एक सेडान कार है जिसमें आपको डिजिटल क्लस्टर और इनफॉर्मेटल सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, एयर कंडीशनर जैस सुविधा मिलती है। वही इस कार को मार्केट में पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट में लॉन्च किया गए है। इसकी शुरू आती कीमत 6.54 लाख रुपया से शुरू हो जाती है। 

Hyundai Venue 

हुंडई की तरफ से आने वाली तीसरी 10 लाख के बजट कार की बात करे तो इसका नाम हुंडई वेन्यू है। यह कार भी मार्केट की एक बहुत पॉपुलर कार है। वही बात की जाए तो इसे मार्केट में डीजल और पेट्रोल इंजन इसमें आपको मिलते है। वही इस कार में आपको बेहतरीन फीचर सुविधा भी इसमें आपको दी जाती है। वही इसमें आपको डिजिटल फीचर के साथ इलेक्ट्रिकल एडजेस्टेबल फीचर जैसे सुविधा मिलती है। वही इस कार के कीमत की बात करे तो इसमें 7.94 लाख रुपया से शुरू हो जाति है।