मार्केट में Hyundai Creta के 2 नए वेरिएंट की एंट्री, देखें कीमत और खासियत

 

Hyundai Creta New Variants: भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में हुंडई मोटर अपनी मिड साइज एसयूवी को लेकर काफी पसंद की जाती है, क्योंकि कंपनी की यह एसयूवी लोगों की कंफर्ट कीमत और बेहतर डिजाइन के साथ जोड़कर मार्केट में उतारी गई है. वैसे तो मार्केट में कंपनी की हुंडई क्रेटा को लोगों ने काफी पसंद किया और आज भी पसंद कर रहे हैं जिसे देखते हुए कंपनी ने अपनी हुंडई क्रेटा मिड साइज एसयूवी को दो नए वेरिएंट्स में उतार दिया है. अगर आप हुंडई क्रेटा को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो मार्केट में आई इन दोनों वेरिएंट्स के कीमत और खासियत के बारे में जरूर जान ले ताकि आपके पास ऑप्शन रहे कि कौन सी एसयूवी खरीदनी चाहिए?

मार्केट में आए दो नए वेरिएंट्स

दरअसल, मार्केट में हुंडई क्रेटा के बढ़ते डिमांड को देखते हुए कंपनी ने इसे दो नए वेरिएंट्स के साथ लॉन्च किया है. जिसमें एक Hyundai Creta EX (O) और दूसरा SX Premium के रूप में पेश किए गए है. इन दोनों वेरिएंट्स के को मार्केट में कुछ बड़े बदलाव के साथ उतारा गया है. जिसमें पैनोरमिक सनरूफ और कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं.

क्या कुछ खास?

कंपनी ने हुंडई क्रेटा के एसएस प्रीमियम (SX Premium) वेरिएंट में बोस के 8 स्पीकर और फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स के अलावा 8 वे पावर ड्राइवर सीट जबकि Hyundai Creta EX (O) में स्‍कूप्‍ड सीट्स, रेन सेंसर, रियर वायरलेस चार्जर जैसे फीचर जोड़े गए हैं. जो इन वेरिएंट्स को अलग बनाता है.

कीमत देखें

Hyundai Creta EX (O) वेरिएंट की कीमत 12.97 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू है और SX Premium की कीमत 16.18 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू है. जबकि एसयूवी को नए वेरिएंट्स के साथ 20.18 लाख रुपये एक्स शोरूम की कीमत के साथ घर ला सकते हैं.