Hyundai Creta New variant: हुंडई मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी सबसे अधिक पसंद की जाने वाली और पॉपुलर SUV हुंडई क्रेटा को कुछ और नए वेरिएंट्स के साथ लांच कर दिया है। कंपनी ने कुछ समय पहले अपनी हुंडई एक्सटर को भी कुछ नए वेरिएंट्स के साथ और अधिक किफायती बनाया था, और अब हुंडई क्रेटा को भी नए वेरिएंट के साथ पेश किया गया है। हुंडई क्रेटा कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट के अंदर सबसे अधिक पसंद की जाने वाली और पावरफुल गाड़ी में से एक है, अगर आप भी अपने लिए एक बेहतरीन गाड़ी की तलाश कर रहे हैं, तो Creta के नए वेरिएंट के बारे में जानना बहुत जरूरी है। आगे हुंडई क्रेटा नई वेरिएंट के बारे में सारी जानकारियां दी गई है।
हुंडई क्रेटा SX Premium
हुंडई क्रेटा को नया वेरिएंट के तौर पर SX प्रीमियम के साथ पेश किया गया है, जिसमें की आपको फीचर्स में सामने की तरफ हवादार सीट और पावर एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ बॉस 8 स्पीकर साउंड सिस्टम, लेदर उपएपोस्ट्री जैसे प्रीमियम फीचर्स ऑफर किया गया है। इस नए वेरिएंट में आपको 1.5 लीटर पैट्रोल मैन्युअल ट्रांसमिशन, 1.5 लीटर पेट्रोल CVT ट्रांसमिशन और 1.5 लीटर डीजल मैन्युअल ट्रांसमिशन देखने को मिलने वाला है। वहीं इसकी कीमत SX प्रीमियम मैन्युअल ट्रांसमिशन के लिए 16.18 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है, CVT ट्रांसमिशन के लिए 17.68 लाख एक्स शोरूम दिल्ली है, और डीजल मैन्युअल ट्रांसमिशन के लिए 17.76 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है।
EX(O)
इसके अलावा हुंडई क्रेटा को एक नए EX (O) के अंदर में पेश किया गया है। हुंडई क्रेटा के इस नई वेरिएंट मैं आपको सारे फीचर्स के साथ-किफायती कीमत भी मिलने वाली है। इसके मैन्युअल ट्रांसमिशन की कीमत 13 लाख रुपये एक शोरूम रखी गई है, वहीं पर CVT ट्रांसमिशन के लिए 14.37 लाख रुपए एक्स शोरूम में रखी गई है। अगर आप इसके डीजल मैन्युअल ट्रांसमिशन की तरफ जाना चाहते हैं, तो फिर आपको 14.56 लाख रुपए एक्स शोरूम देने होंगे, और डीजल ऑटोमेटिक वेरिएंट के लिए 16 लाख रुपए एक्स शोरूम देने होंगे।
अपडेटेड SX(O) ओर S(O)
हुंडई क्रेटा ने नए वेरिएंट लॉन्च करने के साथ-साथ अपने पुराने वेरिएंट्स को भी कुछ नए और फीचर्स के साथ पेश कर दिया है। हुंडई क्रेटा के अपडेटेड SX(O) ओर S(O) वेरिएंट में आपको रैन सेंसिंग, रीयर वायरलेस चार्जर, स्क्रैप शीट, स्मार्ट चाबी के साथ मोशन सेंसर दिया गया है। इसके अलावा भी इसे अब टाइटन ग्रे मेट के साथ स्तरीय नाइट कलर ऑप्शन सभी वेरिएंट में पेश कर दिया गया है।