Hyundai ioniq 5 को देख आ जाएगा मजा, एक बार चार्ज होकर देती इतनी धांसू रेंज यह इलेक्ट्रिक कार

Hyundai ioniq 5 : देखा जाए तो भारतीय बाजार में बहुत सी इलेक्ट्रिक कर मौजूद है लेकिन इन्हीं सबके बीच हुंडई कंपनी की इयोनीक 5 भी एक बहुत ज्यादा बेहतरीन कार है। इस गाड़ी में आपको न्यू टेक्नोलॉजी की सुविधा कंपनी द्वारा प्रोवाइड की जाती है और यह आपको एक बार में चार्ज होकर के तगड़ी रेंज देने में भी काफी हद तक सक्षम है। ध्यान दे अगर आपका बजट भी हाय और अपने लिए कंफर्ट और इलेक्ट्रिक गाड़ी देख रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए ही है। आगे इस इयोनीक 5 की ओर सभी जानकारी दी गई है। 

Hyundai ioniq 5 फीचर और सुविधा

इस गाड़ी के फीचर्स सुविधा के बारे में देखा जाए तो इसमें आपको कहीं बेहतरीन फीचर इंटीरियर में मिलते हैं जैसे एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ में कनेक्ट इंस्ट्रूमेंट सिस्टम वायरलेस चार्जिंग यूएसबी चार्जिंग पोर्ट नेवीगेशन सिस्टम ब्लूटूथ कनेक्टिविटी एयर कंडीशनर की सुविधा मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल क्रूज कंट्रोल पावर विंडो फ्रंट इलेक्ट्रिकल एडजेस्टेबल सीट, इस गाड़ी के सेफ्टी फीचर में पैसेंजर एयरबैग के साथ में ड्राइवर एयरबैग जैसी बहुत सी सुविधा कंपनी द्वारा प्रोवाइड की जाती है। 

Hyundai ioniq 5 इंजन और बैटरी 

इस गाड़ी के इंजन की बात करे तो इस कार में आपको 72kwh की बैटरी कैपेसिटी दी जाती है और यह कार 214 बीएचपी की पावर और 350 Nm की टॉर्क जनरेट करके दे देती है। वही बात करे तो यह ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। वही इसमें आपको लिथियम आयन की बैटरी के इस्तेमाल किया गया है। वही इस कार की टॉप स्पीड 114mph की कंपनी द्वारा बताई गई है। 

Hyundai ioniq 5 कीमत और वेरिएंट 

हुंडई की इस शानदार इलेक्ट्रिक कर की कीमत की बात करें तो इसे भारतीय बाजार में सिर्फ एक वेरिएंट के साथ में लॉन्च किया गया था। इस गाड़ी की कीमत 46 लाख रुपया एक्स शोरूम कीमत है। वही यह आपको ऑन रोड कीमत 48 लाख तक पड़ सकती है। 

Hyundai ioniq 5 रेंज 

ऐसी गाड़ी के रेट की बात करें तो हुंडई कंपनी के दावा करते की है गाड़ी फुल चार्ज होकर आपको 631 किलोमीटर तक का धांसू रेंज दे सकती है। वही इस गाड़ी की टेस्टेड रेंज 432 किलोमीटर की है।