Increase Car Tyre Life: जिस तरह लोगों के जीवन में उनके शरीर के हर एक अंग का अपना एक अलग महत्व है. इस तरह गाड़ियों में भी उनके एक-एक पार्ट को बेहतर सुविधा के लिए दिया जाता है. अब चाहे कंफर्ट के लिए सीट मोड पर गाड़ी को मोड़ने के लिए इंडिकेटर, क्लच या ब्रेक के अलावा गाड़ियों के टायर जो एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. क्योंकि अगर गाड़ियों की टायरों में अगर किसी तरह की कोई समस्या आ जाती है तो उसमें बैठने वाले पैसेंजर के यात्रा पूर्णविराम लग सकता है.
इसीलिए आज हम गाड़ियों के टायरों के बारे में बात करने वाले हैं. अगर आपकी गाड़ी के टायर में हवा का सही प्रेशर नहीं रहता है तो आपको कितना नुकसान उठाना पड़ सकता है या फिर अगर आप अपनी गाड़ी के टायर को लंबे समय तक चलना चाहते हैं तो क्या करें जिससे टायर सालों साल तक चलते रहे.
करें ये काम
1. गाड़ी चलाते समय आप हमेशा उसके टायर में हवा को चेक करें वरना इसका सीधा असर गाड़ी के टायर और इंजन पर देखने को मिलेगा.
2. गाड़ी को चलाने से पहले ही घर पर गाड़ी के टायर को चेक करें की गाड़ी में काम हवा या पंचर तो नहीं है अगर आप काम हवा होने के बाद भी अपनी गाड़ी को चलते हैं तो टायर खराब होने का चांस बढ़ जाता है.
3. सबसे जरूरी बात अगर आप अपनी गाड़ी के टायर को लंबे समय तक चलना चाहते हैं तो गाड़ी के टायर की अलाइनमेंट को चेक करें अगर सर्विसिंग के दौरान टायर में अलाइनमेंट की कमी आ रही है तो उसे चेंज करवा दें.
4. गाड़ी के टायर को आप हमेशा बदलकर इस्तेमाल यानी रोटेशन करते रहे ताकि यह लंबे समय तक चल सके.
5. एक और सबसे जरूरी बात की गाड़ी चलाते समय अगर आप तेज ब्रेक लगाते हैं तो टायर में घिसावट आता है जिसकी वजह से टायर जल्दी खराब हो सकते हैं.