Scooter और CAR में लगाएं एलपीजी किट, होगी बंपर बचत, जानिए कितना खर्च!

नई दिल्लीः वाहनों को आधुनिक बनाने में कंपनियां बड़े-बड़े फैसले ले रही हैं. पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी के चलते अब सबका ध्यान इलेक्ट्रिक और सीएनजी (Electric and cng vehicle) की तरफ है. भारतीय मार्केट में अब टू-व्हीलर में सीएनजी (cng) का इस्तेमाल जमकर किया जा रहा है. Bajaj Freedom 125 की लॉन्चिंग के बाद से सबका ध्यान अब इसी तरफ है. जनवरी महीने में नई दिल्लों में ऑटो एक्सपो (auto expo) आयोजित किया गया, जिसमें टीवीएस कंपनी ने अपने सीएनजी स्कूटर (cng scooter) दिखाकर सबका दिल जीत लिया था.

खास बात ये है कि एक तरफ जहां कंपनियां सीएनजी व्हीकल पर फोकस कर रही हैं, तो दूसरी ओर कई कंपनियों टू-व्हीलर के लिए सीएनजी या एलपीजी किट (cng and lpg kit) भी तैयार करने का काम करती दिख रही हैं. क्या आपको पता है कि इसमें एक नाम विबूह का भी शामिल है. यह कंपनी सर्टिफाइट और पूरी तरह से सुरक्षित एलपीजी किट गाड़ियों में इंस्टॉल करने का काम करती है.

एलपीजी किट से जुड़ी जरूरी बातें

विबूह ने एक ऐसी एलपीजी किट (lpg kit) तैयार कीहै जो किसी भी स्कूटर या गाड़ी में फिक्स की जा सकती है. इस किट के अंदर घर की रसोई में इस्तेमाल होने वाली एलपीजी गैस का इस्तेमाल किया जाता है. यह एक कॉम्पैक्ट किट मानी जाती है. इस स्कूटर के बूट स्पेस यानी डिग्गी के अंदर लगाने का काम किया किया जाता है. स्कूटर में लगाने जाने वाली किट की लगभग 5 लीटर तक क्षमता रहती है.

इस किट के लगाने के बाद माइलेज भी शानदार रहता है. इसके साथ ही lpg की कॉस्ट पेट्रोल की तुलना में काफी कम रहती है. यही वजह कि इससे प्रति किलोमीटर चलने का भी खर्च काफी कम रहता है. कंपनी के अनुसार, स्कूटर में इस किट को लगा दिया जाता है तो इसका खर्च प्रति किलोमीटर पर 1 रुपये का हो जाता है.

1 रुपये में आराम से 1 किलोमीटर तक का सफर करने में सक्षम हो जाएंगे. ऐसी स्थिति में आप एक दिन में आराम से 50 किलोमीटर तक का सफय तय कर सकते हैं. मात्र खर्च की बात करें तो 50 रुपये का ही होगा. पेट्रोल वाहन से इतना सफर करने में लगभग 120 रुपये का खर्च आता है.

कहां फिट होगी किट?

एलपीजी किट की बात करें तो इतनी कॉम्पैक्ट है कि स्कूटर की डिग्गी में बड़ी आसानी से फिट हो जाती है. इसके बाद डिग्गी में काफी कम स्पेस भी रहता है. आप इसमें हेलमेट नहीं रख पाएंगे, लेकिन छोटा सामान रखने का काम किया जा सकता है.

इसी तरह गाड़ी में लगाने ईजाने वाली किट इसकी तुलना में काफी बड़ी रहती है. एक किट को स्कूटर में लगाने पर 10 से 11 हजार रुपये तक का खर्च आ जाता है. लेकिन इससे हर महीना हजारों रुपये की बचत कर सकते हैं. सबसे खास बात कि इसका कार्बन उत्सर्जन भी काफी कम रहता है.