Kawasaki Ninja Zx 10r दोस्तों एक ऐसी बाइक है जो अपनी लुक ही नहीं बल्कि टॉप स्पीड को लेकर युवाओं और राइडर के बीच पसंद की जा रही है. इस बाइक को 399 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ सड़क पर दौड़ा सकते हैं. यानी अगर इसके रियल टॉप स्पीड के साथ अगर आप सड़क पर चला रहे हैं तो मानो हवा से बात करते हुए जा रहे हैं अगर आप अपने लिए एक सुपर बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इसे देख सकते हैं.
Kawasaki Ninja Zx 10r इंजन, गियरबॉक्स और माइलेज
बताते चलें कि, कावासाकी निंजा जेडएक्स 10r सुपर बाइक में 998 सीसी लीक्ड कूल्ड इनलाइन का 4 सिलेंडर पावरफुल इंजन दिया गया है जो 203 हॉर्स पावर और 114.9 न्यूटन मीटर का पावर जेनरेट करता है. इसके अलावा इस बेहतर स्पीड के साथ सड़क पर दौड़ने के लिए 6 स्पीड गियर बॉक्स और 17 लीटर फ्यूल टैंक की कैपेसिटी के साथ जोड़ा गया है जिसे एक बार फुल करने पर आसानी से 204 किलोमीटर तक आप चला सकेंगे.
Kawasaki Ninja Zx 10r फीचर
इस सुपर बाइक को इंटेलिजेंट एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ जोड़ा गया है. जिसकी मदद से ब्रेकिंग सिस्टम आपके कंट्रोल में रहता है और इसे 5 सपोर्ट मोड में चला सकते हैं. इतना ही नहीं इसका लॉन्च कंट्रोल मोड की शिफ्ट और इंजन ब्रेकिंग कंट्रोल भी आपके हाथ में रहता है. जबकि 4.3 इंच का जो डिजिटल टीएफटी कलर डिस्प्ले के साथ-साथ यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के अलावा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और कुछ कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं.
बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम
इसके अलावा इसे बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम के लिए आगे के टायर में ड्यूल सेमी फ्लोटिंग ब्रेम्बो डिस्क ब्रेक और पिछले के टायर में सिंगल डिस्क ब्रेक दिया गया है. जिसकी मदद से आप इसे इसकी तेजी गति से चलते समय भी कंट्रोल कर सकते हैं.
Kawasaki Ninja Zx 10r प्राइस
कावासाकी निंजा जेडएक्स 10r सुपर बाइक की कीमत 20 लाख 45 हजार 130 रुपए ऑन रोड तय किया गया है जिसमें इंश्योरेंस लॉजिस्टिक शुल्क जीएसटी जैसे शुल्क पहले से जुड़े होते हैं.