Kia Cars Under 10 lakh:किया की 10 लाख में आने वाली बेस्ट कार

Kia Cars Under 10 lakh : देखा जाए तो भारतीय बाजार में किया कम्पनी की बहुत सी कार उपलब्ध है। इसी के साथ किया कम्पनी भारतीय बजाए में बहुत समय से अपना दिवाना सबको बनती आई है। इसीलिए किया कंपनी की डिमांड भी धीरे धीरे बढ़ती जा रही है। तो चलिए इसकी बारे में और सभी जानकारी जानते है। आगे इसकी और सभी जानकारी दी गई है। 

Kia Syros 

हमारी लिस्ट में पहले नंबर पर आने वाली पहली 10 लाख के बजट में कार की बात करे तो यह kia syros है। इस कार को भारतीय बाजार में हाल ही में लॉन्च किया गया है। वही इसमें आपको न्यू टेक्नोलॉजी की सुविधा और बेहतरीन लुक कम्पनी द्वारा दिए जाता है। बात की जाए तो यह कार को मार्केट में पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्प के साथ में लॉन्च किया गया है। वही इस कार को भारतीय युवा द्वारा काफी ज्यादा पसंद भी किया जा रहा है। इस कार के कीमत की बात करे तो इस कार की शुरू आती कीमत 9 लाख रुपया से शुरू हो जाति है। इसमें आपको 4 से 5 कलर ऑप्शन और वेरिएंट भी देखने मिल जाते है।

Kia Sonet 

हमारी लिस्ट में दूसरे नंबर पर किया की 10 लाख में कार की बात करे तो यह किया सोनेट है, इस कार को भी भारतीय युवा द्वारा इसके धांसू लुक और इंजन की वजह से पसंद किया जाता है। इसमें आपको डीजल और पेट्रोल इंजन दिए जाता है। वही यह 1.5 लीटर डीजल और 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन इसमें आपको दिए जाता है। वही बात करे तो इस कार की स्टार्टिंग कीमत 8 लाख से शुरू हो जाति है। वही देखा जाए तो इस कार में आपको डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और ब्ल्यूटूथ कनेक्टिविटी, वायर लेस चार्जिंग जैसे काफी सुविधा इसमें दी जाती है। वही बात की जाए तो यह कार आपको 18 किलोमीटर तक का माइलेज निकाल करके दे सकती है। 

वही इस कार के सेफ्टी फीचर में भी आपको 6 एयर बैग और इलेक्ट्रिक पार्किंग सेंसर, चारो टायर में एंटी लॉक ब्रैकिंग सिस्टम जैसे सुविधा इसमें दी जाती है जिसे आपको अछि सेफ्टी मिले। यह एक बहुत ज्यादा पॉपुलर कार है और इसमें आपको शानदार कलर ऑप्शन मिलते हैं।