Kia Syros: किया इंडिया की ओर से भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में 2025 की शुरुआत में ही धमका कर दिया गया है. किआ साइरोस (Kia Syros) के धमाकेदार एंट्री के बाद शोरूम पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ देखी जा रही है.
लोग इसकी एक खासियत बेहतरीन फीचर्स और शानदार डिजाइन के साथ अपनी बजट में फिट बैठने वाली कार की वजह से इसको पसंद कर रहे हैं. कंपनी ने इसके फ्री बुकिंग के लिए 3 जनवरी 2025 का तारीख चुना था और फ्री बुकिंग शुरू करने के बाद अब तक इस कार को 20.163 लोगों ने बुक करलिया है. आइए जानते हैं क्या है खास?
1 फरवरी 2025 को मार्केट में हुई एंट्री
बता दें कि, kia India की ओर किआ साइरोस (Kia Syros) को भारतीय कार बाजार में 1 फरवरी 2025 में लॉन्च की गई थी. लॉन्चिंग के बाद से मार्केट में इस कार की डिमांड बढ़ती जा रही है. जिसे खरीदने के लिए 8.99 लाख रुपये से 16.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम के साथ पेश की गई है.
पेट्रोल मॉडल खरीद रहे लोग
किआ साइरोस (Kia Syros) के पेट्रोल मॉडल को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. मार्केट में आज के समय में लगभग 67% लोग पेट्रोल को तो 33% डीजल मॉडल को पसंद किया जा रहा है.
मिलते हैं दो इंजन ऑप्शन
Kia India की किआ साइरोस (Kia Syros) कार में दो इंजन ऑप्शन 1.0-लीटर स्मार्टस्ट्रीम T-GDi पेट्रोल इंजन जो 120 पीएस और 172 एनएम का आउटपुट जनरेट करता है. जबकि दूसरा 1.5-लीटर CRDI VGT डीजल इंजन दिया गया है जो 116 पीएस और 250 एनएम का पीक टॉर्क जेनेरेट करता है. वहीं ट्रांसमिशन विकल्पों में पेट्रोल वेरियंट में 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डीसीटी और डीजल मॉडल में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है.