Lotus Emeya की नई कार जो मचा रही तहलका जाने इसके शानदार फीचर

Lotus Emeya : देखा जाए तो भारतीय बाजार में एक से बाद एक स्पोर्ट्स कार लॉन्च हो रहे है, इसी के बीच लोटस कम्पनी की भी एक नई स्पोर्ट्स कार काफी ज्यादा पॉपुलर है। वही बात की जाए तो यह एक इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार है जिसमें आपको न्यू टेक्नोलॉजी की सभी सुविधा देखने को मिल जाती है। अगर आप भी अपने लिए एक इलेक्ट्रिक और शानदार कार खरीदने का विचार कर रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए है। आगे इस कार की और सभी जानकारी दी गई है। 

Lotus Emeya फीचर 

इस कार के फीचर्स सुविधा के बारे में जाना जाए तो इसमें आपको कहीं बेहतरीन फीचर कंपनी द्वारा दिया जा सकते हैं, जैसे यह एक स्पोर्ट्स कार है इसमें आपको कई बेहतरीन राइड्स मोड्स जो कि इसको अच्छी पावर देता है। वही इस कार में आपको डिजिटल स्पोर्ट्स डिस्प्ले के साथ में बेहतरीन इंफॉर्मेंटल सिस्टम, शानदार यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, बेहतरीन और मसाज देने वाली सीट जैसे काफी फीचर इसमें आपको दिए जाता है। वही यह एक पॉपुलर कार है इसमें 6 एयर बैग की सुविधा, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील जैसे सुविधा इसमें आपको दी जाती है। 

Lotus Emeya इंजन 

लोटस की तरफ से आने वाली इस कार के इंजन की बात की जाए तो इस कार को पावर देने के लिए इसमें आपको अच्छी खासी लिथियम आयन कंपनी की बैटरी का इस्तेमाल इसके साथ में किया गया है जो की इसको 594 बीएचपी की पावर और 600Nm टॉर्क तक जनरेट करके दे सकती है। वही यह कार को चार्ज होने में काफी कम समय लगता है। यह एक बार फूल चार्ज होकर आपको 610 किलोमीटर तक का रेंज इस कार में निकाल कर दे सकती है। 

Lotus Emeya प्राइस 

इस कार के कीमत की बात की जाए तो यह कार आपको भारतीय बाजार में सिर्फ एक वेरिएंट के साथ में लॉन्च की गई थी।इस कार को मार्केट में 2.34 करोड़ रुपया इसकी कीमत है। वही इसमें आपको कलर ऑप्शन की सुविधा ज्यादा मिल जाती है। 

Lotus Emeya ब्रेकिंग 

इस गाड़ी के ब्रेकिंग की बात करी जाए तो इसमें आपको कंपनी द्वारा बेहतरीन डिजिटल और एंटी लॉक ब्रेक सिस्टम चारों टायर में देखने को मिल जाता है।