नई दिल्ली : भारतीय बाजार में बनी सुजुकी जिम्नी (Suzuki Jimny) ने जापान में धूम मचा दी है। लॉन्च के बाद सिर्फ 4 दिनों में ही इस दमदार SUV की 50,000 से ज्यादा यूनिट्स बुक हो चुकी हैं! आइए जानते हैं इस शानदार गाड़ी के बारे में विस्तार से।
भारत से बनी जिम्नी की जापान में धमाकेदार एंट्री!
भारत में निर्मित सुजुकी जिम्नी (Suzuki Jimny) को जापान में सुजुकी जिम्नी नोमॉड (Jimny Nomad) नाम से पेश किया गया है। इस एसयूवी ने जापानी ग्राहकों का दिल छू लिया है। इस बेहतरीन ऑफ-रोड एसयूवी को लॉन्च होते ही जबरदस्त रिस्पांस मिला है, और महज चार दिनों में बुकिंग्स का आंकड़ा 50,000 पार कर गया है।
बुकिंग पर अस्थायी रोक, डिलीवरी अप्रैल 2025 से शुरू होगी
जिम्नी की इस शानदार डिमांड को देखते हुए सुजुकी ने फिलहाल इसकी बुकिंग अस्थायी रूप से रोक दी है। अब इस एसयूवी की पहली खेप की डिलीवरी अप्रैल 2025 से शुरू होगी। यह साफ दिखाता है कि जापानी बाजार में जिम्नी को लेकर कितना उत्साह है और इसकी सफलता कितनी जबरदस्त है।
दमदार परफॉर्मेंस और शानदार डिजाइन
सुजुकी जिम्नी नोमॉड में 1.5 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। इस गाड़ी में सुजुकी का ऑलग्रिप 4WD सिस्टम और लो-रेंज ट्रांसफर केस स्टैंडर्ड रूप से दिया गया है, जिससे यह किसी भी ऑफ-रोड ट्रैक पर आसानी से चल सकती है। इसके स्टाइलिश और मजबूत डिजाइन ने इसे एक बेहतरीन ऑफ-रोडर एसयूवी बना दिया है।
दुनियाभर में लोकप्रिय, लेकिन भारत में धीमी बिक्री
जिम्नी का क्रेज सिर्फ जापान तक ही सीमित नहीं है। यह गाड़ी ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और मैक्सिको जैसे देशों में भी खूब पसंद की जा रही है। लेकिन, भारत में इसकी बिक्री उम्मीदों के मुताबिक नहीं रही। इसे लेकर सुजुकी ने भारी डिस्काउंट्स भी ऑफर किए हैं ताकि बिक्री में इजाफा किया जा सके।
क्या भारतीय ग्राहकों को जिम्नी से कुछ सीखने को मिल सकता है?
सुजुकी जिम्नी की बंपर सफलता यह साबित करती है कि कॉम्पैक्ट और दमदार ऑफ-रोड एसयूवी की डिमांड बढ़ रही है। जापान में मिली जबरदस्त सफलता भारतीय ग्राहकों को यह सोचने पर मजबूर कर सकती है कि जिम्नी जैसी एसयूवी अपने सेगमेंट में कितनी खास हो सकती है। अगर आप भी एक स्टाइलिश और ऑफ-रोडिंग में माहिर एसयूवी खरीदने का सोच रहे हैं, तो जिम्नी आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है।