Mahindra Scorpio N का नया लुक आया सामने जाने इसके शानदार फीचर और कीमत

Mahindra Scorpio N : देखा जाए तो महिंद्रा कंपनी भारतीय बाजार में बहुत समय से स्थित है और अपने दबंग लुक के कारण और परफॉर्मेंस से मार्केट में अपना दबदबा बनती आई है। महिंद्रा कंपनी की स्कॉर्पियो भी एक बहुत सारा पॉपुलर गाड़ी है जिसको भारतीय नई जनरेशन द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। वही बात करी जाए तो यह एक फाइव सीटर गाड़ी है जो की 4 व्हील ड्राइव के साथ में आती है। आगे इस कार की और सभी जानकारी दी जाती है। 

Mahindra Scorpio N फीचर 

महिंद्रा की तरफ से आने वाली इस गाड़ी के फीचर्स सुविधा के बारे में जाना जाए तो इसमें आपको कई बेहतरीन फीचर मिल जाते है जैस की एक डिजिटल डिस्प्ले के साथ में टच स्क्रीन इनफॉर्मैटेंटल सिस्टम ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वायरलेस चार्जिंग यूएसबी चार्जिंग पोर्ट एयर कंडीशनर की सुविधा एयरबैग की सुविधा मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल क्रूज कंट्रोल, आगे की तरफ एलईडी हेडलाइट और प्रोजेक्टर हेडलैंप्स जैसे फीचर इसमें आपको दिए जाता है। 

Mahindra Scorpio N इंजन 

महिंद्रा की तरफ से आने वाली इस कार के इंजन की बात की जाए तो इसमें आपको कई बेहतरीन इंजन देखने मिल जाता है। इस गाड़ी के डीजल इंजन में आपको पावर देने के लिए 2198 सीसी का डीजल इंजन इसमें आपको दिया जाता है जिसको पावर देने 172बीजेपी की पावर और 400Nm की टॉर्क पावर यह आपको जनरेट करके दे देती है। वही बात करे तो यह ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और मैनुअल दोनों ट्रांसमिशन के साथ में आती है। 

Mahindra Scorpio N प्राइस और वेरिएंट 

महिंद्रा की तरफ से आने वाली इस कार के कीमत और वेरिएंट की बात की जाए तो इसके डीजल वेरिएंट की स्टार्टिंग कीमत 14.39 लाख रुपया तक हो जाति है। वही यह कीमत मार्केट में 25 लाख रुपया तक इसकी कीमत जाती है। महेश गाड़ी में आपको कुछ गिनती के कलर ऑप्शन देखने को मिलते हैं जितने से ब्लैक कलर को काफी ज्यादा पसंद मार्केट में किया जाता है। 

Mahindra Scorpio N माइलेज 

इस गाड़ी के माइलेज की बात करी जाए तो यह आपको डीजल विजन पर लगभग 14 से 15 तक का माइलेज दे सकती है। वही इस गाड़ी में आपको चारों पायों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा देखने को मिलती है।