4×4 के साथ, 150kmph की टॉप स्पीड के साथ आती महिंद्रा थार, 11 लाख से कम में अब ले जाए घर, जाने वेटिंग पीरियड की डिटेल

Mahindra Thar SUV : महिंद्रा की तरफ से आने वाली इस कार की बात करे तो इसको भारतीय बाजार में कई वेरिएंट और 2 से 3 बेहतरीन कलर ऑप्शन के साथ में लॉन्च किया जाता है। इसके अलावा महिंद्रा की यह कार एक 4 व्हीलर कार है। महिंद्रा थार को भारत में इसके धांसू लुक के कारण युवा द्वारा पसंद किया जाता है। वही यह एक बहुत ज्यादा पसंद की जाने वाली कार है। आगे इसकी विस्तार से जानकारी जानते है।

Mahindra Thar SUV फीचर

इस थार के डिजाइन और फीचर की बात की जाए तो इसमें आपको मार्केट में बड़े बादशाह लुक का आकार इसमें आपको देखने को मिलता है और इसमें आपको और सभी फीचर भी देखने को मिल जाते है। इसके इंटीरियर में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और टच स्क्रीन इनफॉर्मेंटल सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एयर कंडीशनर, वायरलेस चार्जिंग पोर्ट, साइड प्रोफाइल में बड़े एलॉय व्हील, एंटी लॉक ब्रेक सिस्टम, जैसे फीचर इसमें आपको दिया जाता है।

Mahindra Thar SUV इंजन

महिंद्रा थार को पावर देने के लिए इसमें आपको दो डीजल इंजन और पेट्रोल इंजन की सुविधा देखने को मिल जाती है और यह इंजन 2184 सीसी का डीजल इंजन इसमें आपको दिए जाता है और यह इंजन 130बीजेपी की पावर और 300Nm की टॉर्क यह आपको जनरेट करके दे देती है। वही बात करे तो इसमें आपको ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों ट्रांसमिशन की सुविधा इसमें आपको दी जाती है।

Mahindra Thar SUV प्राइस और क्यों किया जाता पसंद

इस कार के कीमत की बात की जाए तो इसमें आपको कई वेरिएंट देखने को मिल जाते हैं, इसके स्टार्टिंग कीमत 11.50 लाख रुपया एक्स शोरूम कीमत और 17.60 लाख एक्स शोरूम कीमत तक इसकी कीमत चली जाती है। इस कार को नई जनरेशन द्वारा काफी पसन्द किया जाता है वह भी इसके बड़े और भोकाल लुक के लिए इसको इतना ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

Mahindra Thar SUV वेटिंग पीरियड

महिंद्रा थार की बात करे तो अगर आप इस कार को खरीदना चाहते है तो यह आप ध्यान दे कि अगर आप इस कार को बुकिंग करते हैं तो अगले 3 से 6 महीने में इस कार की डेलिवरी इसमें आपको मिलेगी। इसके साथ ही यह हर साल एक अच्छी खासी यूनिट सेल करती है।