Royal Enfield की धांसू बाइक ओनली 48,000 में बनाएं अपनी, माइलेज भी फाड़ू, जानिए अपडेट

नई दिल्लीः Royal Enfield Classic 350 बाइक गांव से शहरों तक में खूब पसंद की जाती है. इस बाइक का क्रेज युवाओं और अधेड़ उम्र के लोगों में काफी देखने को मिलता है. ग्राहक इस Royal Enfield Classic 350 की खरीदारी करने का प्लान बना रहे हैं तो फिर देर नहीं करें. इन दिनों कुछ ऐसी संस्थाएं हैं जो सेकेंड हैंड बाइक्स (second hand bikes) और कार की बिक्री करती हैं.

इन कंपनियों की वजह से लोग पुराने मॉडल की खरीदारी करने पर फोकस भी कर रहे हैं. ग्राहकों के पास नई Royal Enfield Classic 350 बाइक खरीदने का बजट नहीं तो फिर देर नहीं करें. आप सेकेंड हैंड (second hand) को खरीदकर पैसों की बचत कर सकते हैं. ग्राहक मात्र 48,000 रुपये में इसकी खरीदार कर सकते हैं. यह मॉडल किसी सुनहरे अवसर की तरह होगा. अभी बाइक की कंडीशन और लुक भी एकदम बढ़िया है. बाइक से जुड़ी जरूरी बातें नीचे जान सकते हैं.

कहां से सस्ते में खरीदें?

Royal Enfield Classic 350 बाइक को बिक्री के लिहाज से olx कंपनी पर लिस्ट है. जो मॉडल को लिस्ट किया गया वो अभी करीब सवा लाख किलोमीटर चला हुआ है. इसे शोरूम से 2013 में निकाला गया था. अभी देखने में कंडीशन एकदम सही है. मॉडिफाई कराने की कतई भी आवश्यकता नहीं है. आराम से इस बाइक पर दो लोग सफर कर सकते हैं. अभी यह फर्स्ट ऑनर के पास है.

ऑनर के अनुसार, इसे आराम से 32 किलोमीटर प्रति लीटर पेट्रोल में दौड़ाया जा सकता है. बाइक में 5 गियरबॉक्स हैं. इसे ग्राहक मात्र 48,000 रुपये में खरीदने का सपना साकार कर सकते हैं. ग्राहकों ने बाइक की खरीदारी करने का मौका निकाला तो फिर चूक जांएंगे. olx से खरीदने पर एक बार में सारी रकम चुकानी पड़ेगी. यहां किसी तरह का कंफ्यूजन नहीं होगा.

Royal Enfield Classic 350 की शोरूम में कितनी कीमत?

मौजूदा समय में Royal Enfield Classic 350 की शोरूम में कीमत की बात करें तो 1,99,499 रुपये तक निर्धारित की गई है. शोरूम से खरीदने पर आपको ईएमआई प्लान का फायदा भी मिल जाएगा. नए वेरिएंट 349 सीसी क्षमता वाला इंजन जोड़ा गया है.

माइलेज भी 35 किलोमीटर तक रखा गया है. बाइक का वजन करीब 195 किलोग्राम है. फुल टैंक कैपेसिटी 13 लीटर्स है. सीट ऊंचाई की बात करें 805 एमएम है. बाइक में 5 स्पीड गियर जोड़े गए हैं. इस मॉडल की खरीदारी शोरूम से भी कर सकते हैं.