Maruti fronx ने तोड़े जनवरी के रिकॉर्ड, अकेली कार ने की 15,192 हजार यूनिट सेल, बनी नंबर 1 कार, जाने कीमत और क्यों किया जा रहा पसंद

Maruti Fronx : नमस्कार दोस्तों, भारतीय बाजार में बहुत सी कार उपलब्ध है, इनमें लेकिन भारतीय बाजार की एक बहुत ज्यादा शानदार कार भी है जो कि हर साल मार्केट में सबसे ज्यादा सेल निकाल रही है। इस कार का नाम मारुति सुजुकी फ्रांस है। इसमें आपको नई टेक्नोलॉजी की सुविधा और बेहतरीन टाइप लुक देखने को मिल जाता है। वही यह एक चलाने में आसान कार है इसीलिए इसको काफी ज्यादा पसंद किया जाता हैं आगे इसकी और डिटेल रिव्यू है।

Maruti Fronx को क्यों किया जाता पसंद

इस कार के पसंद की बात करे तो इसमें आपको अंदर की तरफ बेहतरीन डिस्प्ले और म्यूजिक सिस्टम, डिजिटल फीचर जैसे सभी फीचर इसमें आपको मिल जाते है। इन सभी फीचर और इसमें आपको बेहतरीन डिजाइन और न्यू कलर भी मिल जाते है। इसमें आपको मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, साइड प्रोफाइल में एलॉय व्हील, वायर लेस चार्जिंग, जैसे फीचर की वजह से भी पसंद किया जाता है।

Maruti Fronx इंजन और पावर

मारुति की तरफ से आने वाली इस कार के इंजन और पावर की बात करे तो इसमें पेट्रोल वेरिएंट में 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन मिल जाता है, और इस कार का दूसरा इंजन 1.2 लीटर डुएल जेट इंजन इसमें आपको मिलता है। इसको भी काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। इस इंजन के साथ में यह आपको 88 बीएचपी की पावर और 113Nm की टॉर्क जनरेट करके दे देता है। वही इसमें आपको बेहतरीन ऑटोमेटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन की सुविधा मिल जाती है।

Maruti Fronx की 2024 से 2025 की सेल

इस कार की सेल की बात की जाए तो इसकी 2024 की सितंबर 2024 में इसने 13,874 हजार यूनिट की सेल की और अक्टूबर में 16,419 यूनिट इस समय सेल की है। वही इसमें दिसंबर में 10,752 यूनिट सेल की वही 2025 में जनवरी में 15,192 हजार यूनिट सेल की गई है।

वही बात करे तो इस कार की कीमत 7.52 लाख से शुरू हो जाति है और यह कीमत 13.04 लाख रुपया एक्स शोरूम कीमत है। 

इस कार में आपको न्यू फीचर के साथ साथ बेहतरीन सस्पेंशन और ब्रेक मिलते है और यह मार्केट में कई वेरिएंट और कलर ऑप्शन के साथ में आती है। इस कार का सबसे ज्यादा पसंदीदा कलर सफेद और ब्ल्यू कलर है।