Maruti ने बड़ा दी Jimny खरीदने वालों की मुसीबतें, कीमतों में हुई इतने रुपए की बढ़ोतरी

Maruti Jimny Price Update: मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में अपनी सस्ती ऑफ रोडर गाड़ी मारुति जिम्नी की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। मारुति भारती बाजार में लगातार अपनी गाड़ियों की कीमत में बढ़ोतरी करती जा रही है, और अब जिम्नी की कीमतों में भी बढ़ोतरी किया गया है। मारुति जिम्नी काफी ज्यादा हल्की और ऑफ रोडिंग के लिए एक दमदार एसयूवी के तौर पर जानी जाती है। और अगर आप भी मारुति जिम्नी खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो फिर यह कीमतों की बढ़ोतरी आपके लिए खास होने वाली है। आगे नई कीमतों के बारे में सारी जानकारियां दी गई है।

मारुति सुजुकी जिम्नी नया कीमत लिस्ट

मारुति सुजुकी जिम्नी की कीमतों में ₹1,500 की बढ़ोतरी की गई है। जबकि इसके पहले एरीना और नेक्सा के सभी लाइनअप में लगभग 32,500 की बढ़ोतरी की गई थी। अब मारुति जिम्नी की कीमत भारतीय बाजार में एंट्री लेवल वेरिएंट के लिए 12.75 लाख रुपए एक्स शोरूम है, वहीं पर इसके टॉप वैरियंट के लिए आपको 14.95 लाख एक्स शोरूम देने होंगे। जिम्नी को खास तौर पर दो वेरिएंट में पेश किया जाता है।

Maruti Jimny Price Update

इंजन

बोनट के नीचे जिम्नी को पावर देने के लिए 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया जाता है, जो की 105 Bhp और 134 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल और चार स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। इसी के साथ इसमें आपको बेहतरीन ऑफ रोडिंग के लिए फोर व्हील ड्राइव (4×4) की भी सुविधा स्टैंडर्ड तौर पर मिलती है।

फीचर्स

सुविधाओं में मारुति सुजुकी जिम्नी को 9 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस एंड्राइड ऑटो एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी जैसे प्रीमियम फीचर्स के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा भी अतिरिक्त फीचर्स के तौर पर इसमें बेहतरीन क्वालिटी का लेदर सीट फिनिश, अच्छी क्वालिटी का साउंड सिस्टम, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक AC कंट्रोल्स, पुश बटन स्टार्ट स्टॉप इंजन, पूर्ण एलइडी लाइटिंग सेटअप और हेडलाइट वॉशर ऑफर किया गया है।

वहीं सुरक्षा सुविधा के तौर पर इसमें सिक्स एयरबैग स्टैंडर्ड तौर पर मिलता है। अतिरिक्त सुविधा में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड एसिस्ट, रिवर्स पार्किंग कैमरा के साथ सेंसर, ABS के साथ EBD और ट्रेक्शन कंट्रोल मिलता है।