Mahindra New Thar 3 Door: महिंद्रा भारतीय बाजार की जानी-मानी और प्रचलित SUV निर्माता कंपनी के तौर पर जानी जाती है। इसके साथ ही महिंद्रा की गाड़ियां भारतीय बाजार में काफी अधिक डिमांड के साथ बनी रहती है। और इसी में से एक नाम महिंद्रा थार का भी है। वर्तमान में महिंद्रा थार भारतीय बाजार के सबसे अधिक पसंद की जाने वाली लोकप्रिय ऑफ रोडिंग एसयूवी के तौर पर जानी जाती है। और अगर आप भी महिंद्रा थार खरीदने की सोच रहे हैं तो फिर यह जानकारी आपके लिए खास होने वाली है। महिंद्रा थार ने कुछ समय पहले ही भारतीय बाजार में 2 लाख से अधिक यूनिटों की बिक्री के आंकड़े को पर कर लिया है। आगे महिंद्रा थार के बारे में सारी जानकारियां दी गई है।
Mahindra New Thar 3 Door कीमत और वेरिएंट
2025 महिंद्रा थार को भारतीय बाजार में खास तौर पर दो वेरिएंट के साथ पेश किया जाता है। नई जनरेशन महिंद्रा थार की कीमत 11.35 लाख रुपए से 17. 60 लाख एक्स शोरूम दिल्ली है। इसके अलावा महिंद्रा थार में कुछ और स्पेशल एडिशन भी पेश किया जाता है जिसमें से आपको फुल लोडेड फीचर्स मिलने वाला है।
इंजन
बोनट के नीचे महिंद्रा थार को संचालित करने के लिए तीन इंजन विकल्पों का प्रयोग किया जाता है।
पहले 1.5 लीटर CRDe डीजल इंजन जो की 119 Bhp और 300 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन सिक्स स्पीड मैनुअल और रीयर व्हील ड्राइव के साथ आती है।
दूसरा 2.2 लीटर mHawk डीजल इंजन जो कि 132 Bhp और 300 Nm का टॉर्क जनरेट करती है, यह इंजन सिक्स स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। इसी के साथ इसमें आपको फोर व्हील ड्राइव की सुविधा दी गई है।
और अंतिम 2.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन, 150 Bhp और 300 Nm का टॉर्क करती है। यह इंजन भी सिक्स स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है।
फीचर्स
महिंद्रा थार को 7 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसके अलावा ऑफिस में आपको चार स्पीकर के साथ दो ट्विटर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, सामने की तरफ दो एयरबैग, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, क्रूज कंट्रोल, स्टीयरिंग व्हील का ऑडियो कंट्रोल मिलता है।