Maruti Suzuki wagon R CNG : मारुति की तरफ से आने वाली एक और शानदार गाड़ी जो कि अपने लुक और डिजाइन के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध है। इस गाड़ी का नाम मारुति सुजुकी वैगन आर सीएनजी वेरिएंट है, देखा जाए तो यह गाड़ी शुरू से ही एक बहुत ज्यादा धमाकेदार गाड़ी रही है और हर साल एक अच्छी खासी सेल कर सबको अपना दीवाना बना दिया आई है। मारुति की तरफ से आने वाली इस गाड़ी मैं आपको कहीं बेहतरीन फीचर्स सुविधा और माइलेज यह गाड़ी निकाल करके दे सकती है जिसकी जानकारी आपको आगे दी गई है।
Maruti Suzuki wagon R CNG फीचर
मारुति की तरफ से आने वाली गाड़ी के फीचर की बात करें तो इसमें आपको कई बेहतरीन फीचर देखने को मिल जाते हैं जैसे एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ में टच स्क्रीन इनफॉर्मैटेंटल सिस्टम ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील क्रूज कंट्रोल साइड प्रोफाइल में एलॉय व्हील बेहतरीन म्यूजिक सिस्टम एंड्रॉयड और एप्पल कॉर्पोरेट सिस्टम शानदार और कंफर्टेबल सीट, 6 एयरबैग की सुविधा, जैसी बहुत से फीचर इस गाड़ी में आपको दिए जाते हैं।
Maruti Suzuki wagon R CNG इंजन
मारुति की तरफ से आने वाली गाड़ी के इंजन की बात करी जाए तो इसमें आपको मारुति कंपनी द्वारा 998 सीसी का K10 इंजन इस कार में आपको दिए जाता है। वही यह इंजन 55 बीजेपी कि पावर और 82Nm की टॉर्क यह आपको जनरेट करके दे सकती है। वही बात की जाए तो इसमें आपको 5 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स की सुविधा इसमें आपको दी जाती है।
Maruti Suzuki wagon R CNG प्राइस
मारुति की तरफ से आने वाली इस कार के कीमत की बात की जाए तो यह कार में आपको 2 से 3 बेहतरीन कलर ऑप्शन भी देखने को मिल जाते है। इस कार की स्टार्टिंग कीमत 7.87 लाख रुपया से शुरू हो जाति है।
Maruti Suzuki wagon R CNG माइलेज
मारुति सुजुकी की तरफ से आने वाली इस कार के माइलेज की बात की जाए तो यह कार आपको 34 किलोमीटर तक माइलेज निकल कर पर के kg के साथ माइलेज दे सकती है।