लो बजट वाली MG Comet EV घर लाएं मात्र ₹13,381 रुपए की EMI पर, देखें कितना करना होगा डाउन पेमेंट

MG Comet EV: भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में लोगों के लिए एमजी मोटर ने सबसे छोटी और सस्ती इलेक्ट्रिक कार एमजी कॉमेट ईवी को 4 सीटर और टू डोर के साथ लॉन्च किया है. ये कार अपनी बेहतरीन लुक्स और शानदार डिजाइन के साथ जबरदस्त माइलेज को लेकर लोगों को काफी पसंद आ रही है ऐसे में अभी इस केवल 13,381 रुपए की मंथली EMI के साथ ऑफर किया जा रहा है. अगर आप इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इस ऑफर को देख सकते हैं.

कलर ऑप्शन व वेरिएंट

MG Motor की ये कार मार्केट में तीन अलग अलग वेरिएंट एक्सक्लूसिव, एग्जीक्यूटिव और एक्ससाइट के साथ दो ड्यूल-टोन और 3 मोनोटोन कलर ऑप्शन स्टेर्री ब्लैक, स्टेर्री ब्लैक-एप्पल ग्रीन, अरोरा सिल्वर, स्टेर्री ब्लैक-कैंडी व्हाइट और कैंडी व्हाइट में मौजूद है.

MG Comet EV के बैटरी और रेंज

कॉमेट ईवी में 17.3kwh की बैटरी पैक 3.3 किलोवॉट चार्जर के साथ दिया हुआ है और इसमें लगा हुआ मोटर 42 पीएस की पावर और 110 एनएम का टॉर्क जनरेट करता ही. जबकि इस बैटरी को लगभग 7 घंटे में फुल चार्ज कर 230 किलोमीटर तक चला सकते हैं.

MG Comet EV के फीचर्स

MG की ये छोटी इलेक्ट्रिक कार 55 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर, एलईडी हेडलैंप्स और टेललैंप्स, 10.25 इंच इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ इंटीग्रेटेड ड्यूल स्क्रीन सेटअप जैसे खास फीचर्स के साथ लैस है.

सेफ्टी फीचर्स भी बेहद खास

वहीं इसमें बैठने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ABS के साथ EBD, आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और रिवर्स पार्किंग कैमरा भी दिया गया है.

प्राइस और EMI ऑफर

एमजी कॉमेट ईवी की कीमत 6.99 लाख रुपये एक्स शोरूम की शुरुआती कीमत से लेकर 9.40 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक की कीमत के साथ आती है. जबकि आप चाहें तो इसे 13,381 रुपए मंथली EMI प्लान पर भी खरीद सकते हैं. ये खास ऑफर कार वाले वेबसाइट के मुताबिक है. जिसके लिए आपको सबसे पहले 1,20,154 रुपए का डाउन पेमेंट देना होगा फिर बची हुई रकम को 5 साल तक 10% ब्याज दर से हर महीने किस्त के रूप पर चुकाना होगा.