MG Windsor EV और Tata Nexon EV में कौन है बेस्ट? खरीदने से पहले देख काम की खबर

MG Windsor EV Vs Tata Nexon EV: भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में तेजी से इलेक्ट्रिक कारों की निर्माण बढ़ती जा रही है. लेकिन इन कारों की कीमत अधिक होने की वजह से हर कोई इन्हें नहीं खरीद पा रहे हैं. जिसकी वजह से अब कम से कम कीमत वाली कारों को लॉन्च करने पर कंपनियां तेजी से कम कर रही हैं. ऐसे में टाटा मोटर्स की ओर से अपनी पहले कम बजट वाली इलेक्ट्रिक कार टाटा नेक्सॉन ईवी को लॉन्च कर दिया गया है.

जिसका मुकाबला मार्केट में मौजूद एमजी मोटर की इस MG Windsor EV कार से देखा जा रहा है. अगर आप भी इन दोनों कारों में से किसी एक कार को खरीदने का प्लान बना रहे हैं. लेकिन कंफ्यूजन में बने हैं कि कौन कार आपके लिए बेस्ट है तो आज हम इन दोनों कारों के कीमत, फीचर्स बैटरी और माइलेज को देखने वाले हैं जिससे यह पता लग जाएगा कि आपके लिए कौन सी कार बेस्ट है?

MG Windsor EV के फीचर्स

MG Windsor EV कार में मिलने वाले फीचर लिस्ट को देखें तो इसमें आपको 15.6 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, एलईडी प्रोजेक्‍टर हैडलैंप, एलईडी डीआरएल, स्‍मार्ट एंट्री सिस्‍टम, यूएसबी चार्जर पोर्ट, फ्लश डोर हैंडल, ग्‍लास एंटीना, वायरलैस एंड्राइड ऑटो,8.8 इंच का डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, एपल कार प्‍ले, क्रोम फिनिश विंडो बेल्‍टलाइन, 6वे पावर एडजस्‍टेबल ड्राइविंग सीट, नाइट ब्‍लैक इंटीरियर के साथ गोल्‍डन टच हाईलाइट्स, लैदर पैक के साथ डैशबोर्ड, ड्राइवर आर्मरेस्‍ट, डोर ट्रिम, स्‍टेयरिंग व्‍हील दिया गया है। 6 स्‍पीकर और 9 स्‍पीकर इनफिनिटी ऑडियो सिस्‍टम का विकल्‍प,पैनोरमिक सनरूफ,वायरलैस स्‍मार्टफोन चार्जर जैसे कई खास फीचर्स जोड़े हैं.

Tata Nexon EV के फीचर

टाटा मोटर्स की नेक्सॉन ईवी में मिलने वाली फीचर को देखें तो, इसमें 31.24 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, रेन सेंसिंग वाइपर, ऑटो डिमिंंग आईआरवीएम, 360 डिग्री कैमरा, पार्किंग सेंसर, एसओएस कॉल, ओटीए अपडेट्स,रियर एसी वेंट,ब्‍लाइंड स्‍पॉट व्‍यू मॉनिटर,छह एयरबैग, एलईडी लाइट्स, एलईडी टेल लैंप, ऑटो हेडलैंप, पैडल शिफ्टर, चार्जिंग पोर्ट, कूल्‍ड ग्‍लोव बॉक्‍स, फ्रंट सीट वेंटिलेशन, पैनोरमिक सनरूफ, चारों पहियों में डिस्‍क ब्रेक्‍स जैसे खास फीचर्स जोड़े हैं.

रेंज और चार्जिंग टाइम

MG Windsor EV कार में 38 kWh की क्षमता की बैटरी पैक को दिया गया है। जो लगभग 13 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है और इसे फास्ट चार्जर से चार्ज करने पर 1 घंटे का समय लग जाता है. वहीं इसे सिंगल चार्ज में 331 किलोमीटर तक भगा सकते है. जबकि Tata Nexon EV कार में 30 kWh बैटरी वाले वेरिएंट को 9.2 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सिंगल चार्ज में 210-230 किलोमीटर तक दौड़ा सकते हैं और इसके 45 kWh वाले वेरिएंट को 8.9 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर की स्‍पीड से सिंगल चार्ज में 350-375 किलोमीटर तक चलाया जा सकता हैं.

कीमत में कौन बेस्ट?

एमजी मोटर MG Windsor EV कार को मार्केट में 13.99 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम की शुरुआती कीमत से लेकर इसके टॉप 15.99 लाख रुपये एक्स शोरूम तक रखा गया है. वहीं टाटा मोटर्स की Tata Nexon EV कार को खरीदने के लिए 12.49 लाख रुपये एक्स शोरूम से लेकर टॉप मॉडल 17 लाख रुपये एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं. फीचर्स, कीमत और रेंज के मामले में दोनों कारें बेस्ट अब आप अपने सुविधा अनुसार इन कारों में से पसंद कर सकते हैं.