Hero Xpulse 210: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में हीरो मोटोकॉर्प की और से अपनी नई बाइक XPulse 210 को लॉन्च किया जा चूका है। जो की खासतौर पर एडवेंचर और ऑफ-रोडिंग के शौकीनों लोगो के लिए डिजाइन की गई है। कंपनी ने इसे दो वेरिएंट्स—बेस वेरिएंट और टॉप वेरिएंट में पेश किया है। जहां बेस वेरिएंट की कीमत 1,75,800 रुपये रखी गई है, वहीं टॉप वेरिएंट की कीमत 1,85,800 रुपये है।
इन दोनों मॉडल्स में केवल कीमत का ही फर्क नहीं है, बल्कि डिज़ाइन और फीचर्स के मामले में भी अंतर देखने को मिलता है। अगर आप कम बजट में एक ऑफ रोडिंग बाइक की तलाश में है तो हीरो कंपनी की यह बाइक एक अच्छा विकल्प साबित होने वाली है। इस आर्टिकल में XPulse 210 बाइक के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाने वाली है।
Hero Xpulse 210 इंजन और पावर
हीरो मोटोकॉर्प में अपनी इस XPulse 210 में 210cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है, जो 24.6 PS की पावर और 20.7 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिपर क्लच दिया गया है, जो बेहतर गियर शिफ्टिंग एक्सीपीरियंस देता है। इस बाइक को खासतौर पर ऑफ-रोडिंग के लिए ट्यून किया है, जिससे यह ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर भी शानदार प्रदर्शन करती है। इसके सस्पेंशन सेटअप को मजबूत बनाया गया है, जिससे यह हर तरह की सड़कों पर आसानी से चल सकती है।
Hero Xpulse 210 के फीचर्स
अगर आप इस बाइक को खरीदने जाते है तो दोनों ही वेरिएंट के फीचर्स में काफी अंतर मिलता है। जिसमे से बेस वेरिएंट में LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और और टॉप वेरिएंट में TFT डिस्प्ले दिया जाता है। साथ ही टॉप वेरिएंट तीन अलग-अलग राइडिंग मोड्स—रोड, ऑफ-रोड और रैली के साथ पेश किया गया है। सेफ्टी की बात करे तो टॉप वेरिएंट में डुअल-चैनल ABS मिलता है, जो ब्रेकिंग को और ज्यादा सुरक्षित बनाता है। इसके विपरीत, बेस वेरिएंट में सिर्फ सिंगल-चैनल ABS दिया गया है और इसमें कोई राइडिंग मोड नहीं मिलता है।
Hero Xpulse 210 की कीमत
भारतीय बाजार में हीरो कंपनी ने अपनी Hero Xpulse 210 बाइक को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। जिसमे से बेस वेरिएंट की कीमत 1,75,800 रुपये, जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 1,85,800 रुपये है। अगर आप एक साधारण लेकिन दमदार एडवेंचर बाइक चाहते हैं और आपका बजट थोड़ा सीमित है, तो XPulse 210 का बेस वेरिएंट आपके लिए सही रहेगा इसके अलावा, अगर आप ज्यादा आधुनिक फीचर्स, एडवांस ब्रेकिंग सिस्टम और बेहतर विंड प्रोटेक्शन चाहते हैं, तो टॉप वेरिएंट आपके लिए बेहतर रहेगा।