OLA Gig EMI: देशभर में तेजी से इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड बढ़ती जा रही है क्योंकि लगातार बढ़ रहे पेट्रोल की कीमत से लोग छुटकारा पाना चाहते हैं और अपने लिए एक बेहतर माइलेज वाली बाइक या स्कूटर खरीदना पसंद कर रहे हैं. ऐसे में बढ़ते डिमांड को देखते हुए इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट को बढ़ावा देने के लिए ओला इलेक्ट्रिक एक ऐसी कंपनी बन चुकी है जो मार्केट में काफी पसंद की जा रही है और ओला इलेक्ट्रिक के अलग-अलग वेरिएंट को लोग जमकर लोग खरीद भी रहे हैं.
ऐसे में अगर आप भी अपनी डेली उसे के लिए एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ओला इलेक्ट्रिक की ओला जिग इलेक्ट्रिक स्कूटर को देख सकते हैं. जिसे मार्केट में की 39,999 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है. लेकिन अगर आपका बजट नहीं बैठ पा रहा है तो आप इसे 1,257 रुपए की किस्त पर भी खरीद सकते हैं ऑफर के बारे में अधिक जानकारी नीचे के स्टाल में दी गई है.
सिंगल चार्ज में दौड़ाएं 112 किलोमीटर
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1.5 किलो वाट की स्वपेबल बैटरी के साथ 250 वाट के हब मोटर को जोड़ा गया है. जो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बेहद खास बनाते हैं और इसे एक बार के फुल चार्ज में आप 112 किलोमीटर तक चला सकते हैं. इसके अलावा इसकी टॉप स्पीड भी 25 किलोमीटर प्रति घंटे की है.
मोबाइल एप्लिकेशन जैसे खास फीचर्स
इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाले फीचर की बात करें तो कंपनी ने इस मोबाइल एप्लीकेशन, फास्ट चार्जर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल मीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, आरामदायक सिंगल सीट और पुश बटन स्टार्ट जैसे बेहतरीन फीचर्स से लैस किया है. इसके अलावा ब्रेकिंग सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए अगले और पिछले पहिए में ड्रम ब्रेक दिया है.
क्या है 1,257 रुपए का EMI प्लान?
रही बात इसकी एमी प्लान की तो बाइक देखो की वेबसाइट पर अभी के समय में इसे केवल 1,257 रुपए की मंथली किस्त के साथ ऑफर किया जा रहा है. जिसके लिए आपको सबसे पहले ₹4000 का डाउन पेमेंट करना होगा उसके बाद बची हुई रकम को हर महीने किस्त के रूप में चुकाना होगा.