OLA S1 Pro EMI: देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर की बढ़ती डिमांड को देखते हुए अलग-अलग कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में लॉन्च कर दिए गए हैं. लेकिन लोगों के बीच सबसे अधिक ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को पसंद किया जाता है. जिसे लोग बेहतर माइलेज और कंफर्ट को देखते हुए खरीदना पसंद कर रहे हैं. ऐसे में कंपनी के कई मॉडल मार्केट में मौजूद हैं. लेकिन अगर आप ओला S1 प्रो (OLA S1 Pro) को अभी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है, क्योंकि अभी इसे केवल ₹3,479 रुपए की मंथली EMI के साथ घर ला सकते हैं. देखें खास ऑफर
242 किलोमीटर का रेंज
कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बेहतर परफॉर्मेंस और प्रदर्शन के लिए 4.2kwh की पावरफुल बैटरी के साथ 5.5kw की Mid Drive IPM इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा है. इसमें लगी हुई बैटरी को चार्ज करने में लगभग 6 घंटे का समय लग जाता है और इसे एक बार के फुल चार्ज करने के बाद 242 किलोमीटर 125 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलाया जा सकता है.
फीचर भी बेहतरीन
वहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को और बेहतर बनाने के लिए इसके फीचर लिस्ट में डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल ऑडोमीटर, मोबाइल एप्लीकेशन, सेल्फ स्टार्ट, कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम, EBS, हाइपर, स्पोर्ट्स नॉर्म व Eco राइडिंग मोड्स, 7 इंच टच स्क्रीन डिस्प्ले के अलावा यात्रियों के बैठने के लिए सिंगल आरामदायक सीट, ओट्स, म्यूजिक कंट्रोल और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ इस कॉल और एसएमएस अलर्ट जैसे फीचर दिए गएहैं.
प्राइस और EMI प्लान
ओला S1 प्रो (OLA S1 Pro) की की कीमत के बारे में बात करें तो 1,20,286 रुपए ऑन रोड प्राइस है. लेकिन अभी इसे आप ₹12000 की डाउन पेमेंट करते हैं तो 3 साल यानी 36 महीने के लिए केवल 3,479 रुपए की मंथली एमी के साथ खरीद सकते हैं.