सिर्फ 100 लोग ही खरीद सकेंगे Royal Enfield की अनोखी बाइक, जानें कीमत सहित बड़ा अपडेट

नई दिल्लीः देश और दुनिाय में Royal Enfield की Shotgun 650 बाइक काफी धमाल मचाती नजर आती है. बाइक को गजब लुक और अच्छे फीचर्स के लिए लोग खरीदते नजर आते हैं. युवाओं में तो इसका क्रेज काफी जबरदस्त है. मार्केट में अब Royal Enfield ने Shotgun 650 का स्पेशल एडिशन लॉन्च कर धमाल मचा दिया है. इस एडिशन की सबसे खास बात कि यह केवल 100 लोगों को दिया जाएगा.

दुनियाभर में 100 लोगों को बेचने के इरादे से Royal Enfield Shotgun 650 के नए एडिशन को उतारा गया है. वे 100 लोग कौन से होंगे, अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है. हालांकि, आप इसे बुकिंग करा सकते हैं. 6 फरवरी से बाइक के लिए रजिस्ट्रेशन का काम भी शुरू हो चुका है. इस स्पेशल की खरीदारी करने से पहले नीचे महत्वपूर्ण बातों को जान सकते हैं.

Shotgun 650 के स्पेशल एडिशन के फीचर्स

मार्केट में जिस Royal Enfield के Shotgun 650 के स्पेशल एडिशन को उतारा गया है, उसके फीचर्स भी एकदम शानदार हैं. इसे यूएस-बेस्ड कस्टम मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चर ICON मोटोस्पोर्ट्स के साथ मिलकर बनाया गया है, जो युवाओं का दिल धड़काने के लिए काफी है. बाइक को EICMA 2024 और मोटोवर्स 2024 में भी पेश करने का काम किया गया था.

लिमिटेड एडिशन के चलते दुनियाभर में इसे 100 लोग खरीद सकते हैं. कंपनी की तरफ से डील को शानदार बनाने के उद्देश्य से Royal Enfield Shotgun 650 लिमिटेड एडिशन को जो भी खरीदेगा उसको ICON के डिजाइन वाला एक्सक्लूसिव जैकेट भी देने का काम किया जाना है. इसमें लेदर एप्लीक और डिजाइन देखने को मिल सकता है. शोरूम में इस बाइक की कीमत की बात करें तो 4.25 लाख रुपये तक निर्धारित है.

भारत में इतने लोगों को दी जाएगी बाइक

क्या आपको पता है कि Royal Enfield Shotgun 650 का स्पेशल एडिशन सभी लोगों के लिए अवेलेबल नहीं होगी. चुनिंदा लोग ही इसे खरीद सकेंगे. भारतीयों के लिए रजिस्ट्रेशन 6 फरवरी, 2025 से RE ऐप पर शुरू किया गया है.

ग्राहक आराम से APAC, यूरोप और अमेरिका के कस्टमर्स कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर पंजीकरण करा सकते हैं. भारत को केवल 25 यूनिट ही मिल सकेंगी. 12 फरवरी 2025 दोपहर 3 बजे जीएमटटी पर बुकिंग कराने का काम कर सकते हैं. पहले आओ पहले पाओ के आधार पर ही कंपनी बाइक की चाबी थमाएगी.