Racing bikes in India : नमस्कार दोस्तों आज के समय में हर व्यक्ति एक अपने लिए रेसिंग बाइक खरीदने का जरूर विचार करता है। वह भी कम कीमत में भी और जिस व्यक्ति का ज्यादा बजट होता है। वह अपने लिए बेस्ट बाइक की तरफ जाता है। वही देखा जाए तो भारतीय बाजार में भी काफी रेसिंग बाइक उपलब्ध है और दिन प्रतिदिन यह लॉन्च भी होती रहती है, इसलिए आज हम आपके लिए बेस्ट रेसिंग बाइक लाए है। आगे सब बाइक की ओर सभी जानकारी आपको दी गई है।
Yamaha MT 15
हमारी लिस्ट में पहली रेसिंग बाइक की बात करी जाए तो यह यामाहा कंपनी की एमटी 15 है। देखा जाए तो इन सभी भाई को मैं आपको न्यू टेक्नोलॉजी की सुविधा और बेहतरीन लुक देखने को मिल जाता है। वही बात की जाए तो इस बाइक को बेहतरीन स्पीड देने के लिए इसमें कंपनी द्वारा 155cc लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन का प्रयोग किया जाता है। इस इंजन के साथ में यह आपको 18पीएस की पावर और 10000 आरपीएम की पावर जनरेट करके दे देता है और 14nm की पावर के साथ 7500 आरपीएम की टॉर्क पावर भी जनरेट करके दे देता है। वही इस बाइक की टॉप स्पीड 122 kph की बताई गई है। इसकी कीमत 1.97 लाख रुपया हैं।
KTM Duke 390
हमारे लिस्ट में आने वाली दूसरी बाइक की बात करें जो कि आपको रेसिंग बाइक के रूप में मिलती है यह केटीएम ड्यूक 390 है। इस बाइक में भी आपको 398 सीसी का बेहतरीन इंजन देखने को मिल जाता है जो की एयर कूल्ड इंजन इसमें आपको दिए जाता है। वही बात की जाए तो इस बाइक में आपको न्यू टेक्नोलॉजी की सुविधा भी देखने को मिल जाती है। वही इस बाइक की टॉप स्पीड की बात करे तो यह 167kmph की बताई गई है। इसकी स्टार्टिंग कीमत 3,48 लाख रुपया है।
Kawasaki Ninja z900
हमारी लिस्ट में आने वाली तीसरी रेसिंग बाइक की बात करें तो यह एक बहुत ज्यादा सुपर रेसिंग और स्पोर्ट्स बाइक है और इस बाइक का दबदबा मार्केट में अलग ही है। इस बाइक में आपको 948 सीसी का इंजन इसमें आपको दिए जाता है और यह इंजन के साथ में यह आपको धांसू स्पीड और परफॉर्मेंस दे देती है। इस बाइक की टॉप स्पीड 195 kmph की टॉप स्पीड बताई गई हैं। वही इसकी स्टिंग कीमत मार्केट में 9.38 लाख रुपया से शुरू हो जाति है।