Revolt RV BlazeX E-Bike: भारत में लगातार बढ़ रहे इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड को देखते हुए इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता रिवॉल्ट मोटर ने भारतीय बाजार में अपनी एक क्लासिक लुक और शानदार फीचर्स के साथ कम बजट वाली RV BlazeX इलेक्ट्रिक बाइक के साथ धमाकेदार एंट्री की है या एक कंप्यूटर बाइक है जो डेली यूज के लिए बेस्ट ऑप्शन है. आइए इसके कीमत समेत पूरी डिटेल्स को देखते हैं.
80 मिनट में 80% चार्ज
इस इलेक्ट्रिक बाइक को कंपनी ने 3.24 किलो वाट की लिथियम आयन बैट्री पैक के साथ और ड्यूल चार्जिंग कैपेसिटी के साथ मार्केट में पेश किया है. इसमें लगी हुई बैटरी को फास्ट या रेगुलर चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकता है. अगर आप इसे फास्ट चार्जर से चार्ज करते हैं तो लगभग 80 मिनट में 80% तक चार्ज हो जाता है और इसे फुल चार्ज करने में 3 घंटे 30 मिनट का समय लग जाता है.
150Km की है रेंज
Revolt RV BlazeX इलेक्ट्रिक बाइक के माइलेज को लेकर IDC ने दावा किया है कि इस सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर तक चला सकते हैं और इसकी टॉप स्पीड भी पचासी किलोमीटर प्रति घंटे की है. इतना ही नहीं इसमें दिए हुए इसे तीन रीडिंग मोड के साथ भी चलाया जा सकता है.
फीचर भी खास
इसके अलावा इसमें सिंपल डिजाइन और स्किल टर्म इंडिकेटर के साथ ही एक कंपैक्ट विंडस्क्रीन, एलईडी हेडलाइट, रिमूवेबल बैट्री पैक, स्पोर्टी टच के अलावा डुएल टोन ग्राफिक, सिंगल पीस सीट और हेंडलबार के साथ ही 6 इंच एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ओवर द ईयर अपडेट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ जियो फेसिंग, फ्रंट स्टोरेज बॉक्स जैसे खास फीचर्स दिए हैं.
कीमत भी कम
Revolt RV BlazeX इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत की बात करें तो भारतीय बाजार में इसे लगभग 1.25 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है.