450cc इंजन के साथ आ रही Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक, जानिए कीमत और फीचर्स

Royal Enfield Guerrilla 450: रॉयल एनफील्ड देश की प्रमुख बाइक निर्माता कंपनियों में से एक है। जिसने की लम्बे इंतजार के बाद अपने ग्राहकों के लिए Guerrilla 450 बाइक लॉन्च की है। यह भारतीय बाजार में 450 सीसी सेगमेंट में हिमालयन 450 के साथ बाकी कंपनियों की 400-450 सीसी से मुकाबला करेगी। जिसमे की आपको आकर्षक लुक और दमदार इंजन दिया गया है।

इस Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक में युवाओ को पसंद आने वाले सभी आधुनिक फीचर्स शामिल किये गए है। रॉयल एनफील्ड कंपनी ने भारत में इसे तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसमे एनालॉग, डैश, और फ्लैश शामिल है। अगर आप इसे खरीदना चाहते है तो 2.39 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत में घर ला सकते है। चलिए आज आपको रॉयल एनफील्ड की नई बाइक गुरिल्ला 450 के बारे में सारी बातें विस्तार से बताते हैं।

Royal Enfield Guerrilla 450 इंजन और माइलेज

दोस्तों, आप तो जानते ही है Royal Enfield कंपनी तगड़े इंजन वाली बाइक के लिए ही जानी जाती है। इस बाइक में भी कंपनी ने 450cc के सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है, जो लगभग 40 बीएचपी की पावर और 40 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है जिसमें असिस्ट और स्लिप क्लच भी मिलता है। माइलेज की बात करें तो यह बाइक लगभग 30-35 किमी/लीटर का एवरेज दे सकती है, जो की इस सेगमेंट की अन्य गाड़ियों की तुलना में अधिक है।

Royal Enfield Guerrilla 450 के फीचर्स

फीचर्स के मामले में Royal Enfield की Guerrilla 450 बाइक का कोई जवाब नहीं। 2025 मॉडल के फीचर्स की बात करें तो कंपनी के द्वारा इसमें आकर्षक लुक के अलावा फीचर्स के तौर पर सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्टेप्ड बेंच सीट, 11-लीटर का फ्यूल टैंक और इंटीग्रेटेड टेल लैंप के साथ LED हेडलाइट्स जैसे फीचर्स दिए गए है। बाइक में 17-इंच के अलॉय व्हील्स, फ्रंट में 310 मिमी और रियर में 270 मिमी डिस्क ब्रेक्स के साथ डुअल-चैनल ABS, और टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स तथा रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।

Royal Enfield Guerrilla 450 की कीमत

इन दिनों अगर आप आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस कोई बाइक खरीदना चाहते है तो Guerrilla 450 आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। जिसकी शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत 2.39 लाख रुपये है। इसके अलावा दो अन्य वेरिएंट डैश, और फ्लैश में भी बाइक को लॉन्च किया गया है। जिसकी कीमत क्रमशः ₹2.49 लाख, और ₹2.54 लाख हैं। अगर आपका बजट इतना नहीं है तो शोरूम से इसे फाइनेंस की मदद से भी खरीद सकते है।