35 हजार क्यों खर्च करना जब 1,011 में मिल रही Hero Lectro H4, रेंज भी 40km तक

 

Hero Lectro H4: भारत में तेजी से बढ़ रहे इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक की डिमांड को देखते हुए आप कंपनियां इलेक्ट्रिक साइकिल भी लॉन्च कर रहे हैं. इलेक्ट्रिक साइकिल सेगमेंट में हीरो इलेक्ट्रिक तेजी से कम कर रहा है और अपने कई नए मॉडल को मार्केट में लॉन्च कर दिया है. जिसे लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं. उसी में से एक मॉडल हीरो लेक्ट्रो H4 (Hero Lectro H4 STD) भी है. यह इलेक्ट्रिक साइकिल 32,499 की शुरुआती कीमत के साथ खरीदी जा सकती है लेकिन अगर अभी आपसे खरीदने हैं तो केवल 1,011 रुपए की आसान सी किस्त पर खरीद सकते हैं. यहां देखें ऑफर

Hero Lectro H4 (STD) में क्या खास?

हीरो इलेक्ट्रिक की इस इलेक्ट्रिक साइकिल को आप 40 किलोमीटर तक एक बार के फुल चार्ज में 25 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चला सकते हैं, क्योंकि इसे मजबूत पावर देने के लिए 250 वॉट बीएलडीसी हब मोटर और एक पावरफुल बैटरी जुड़ा है जिसे फुल चार्ज करने में लगभग 4 घंटे का समय लग जाता है. इसके अलावा इसे आप घर पर भी चार्ज कर सकते हैं. जबकि दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिया गया है जो बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम को बनाए रखते हैं. इतना ही नहीं इसमें लो बैट्री इंडिकेटर एलईडी हेडलाइट और सेल्फ स्टार्ट बटन भी दिया गया है.

क्या है फाइनेंस प्लान?

इस इलेक्ट्रिक साइकिल को ऑन रोड प्राइस 35,482 रुपए की कीमत में खरीदा चल सकता है. लेकिन अगर आप ₹4000 का डाउन पेमेंट करते हैं तो बाकी बची हुई रकम यानी 31,482 रुपए का लोन करने पर आपको 9.7% ब्याज दर से 3 साल तक 1,011 रुपए किस्त के रूप में जमा करना होगा. हालांकि, इस दौरान आपको ब्याज के रूप में लगभग ₹5000 एक्स्ट्रा भुगतान करना होगा.