नई दिल्लीः भारतीय लोगों के बीच कभी Rajdoot 350 Bike का अलग ही रुतबा था, जिसकी खरीदारी को लोगों में अलग ही उत्साह देखने को मिलता था. यह बाइक भारतीय इतिहास में अपनी अलग पहचान बना चुकी है. लेकिन कंपनी ने इस बाइक के प्रोडक्शन को अचानक बंद कर बड़ा झटका दिया था. सोशल मीडिया पर अफवाहें हैं कि एक बार फिर Rajdoot 350 Bike लोगों के बीच लॉन्च होने जा रही है.
इस बाइक को ग्राहकों के बीच काफी अच्छा परफॉर्मेंस मिल सकता है. फेमस बाइक को लोगों के बीच काफी लाइक किए जाने की संभावना है. इस मॉडल को साल 2026 के शुरू में लॉन्च किया जा सकता है. इसका माइलेज भी एकदम जबरदस्त रहने की उम्मीद जताई गई है. Rajdoot Bike से जुड़े कुछ जरूरी अपडेट हैं जो लोगों में धमाल मचाती नजर आ सकती है.
Rajdoot 350 Bike से जुड़ी जरूरी बातें
भारतीय मार्केट में Rajdoot 350 Bike को साल 2026 के शुरू तक उतारने का दावा किया जा रहा है. इसके फीचर्स एकदम शानदार रहने वाले हैं. इसकी लंबी और मजबूत बॉडी, मोटी साइड बॉडी और क्लासिक इंजन डिजाइन इसे एक रेट्रो लुक देने का काम करती है. इसमें हैंडलबार, चौड़े टायर और सिंगल सीट ने भी ग्राहकों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.
इसकी वाइब्रेंट रंगों में उपलब्धता और कस्टमाइजेशन के ऑप्सन ने इसे और भी आकर्षक बनाने का काम किया था. बाइक का इंजन भी काफी गजब रहने वाला है. इसमें एक 324cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन शामिल किया था. लगभग 15-17हॉर्सपावर जनरेट करने का काम करता था. नए मॉडल की टॉप स्पीड 140 किलोमीटर प्रति घंटा तक रहने की संभावना है.
कितनी रह सकती कीमत?
Rajdoot 350 Bike की कीमत आम लोगों के बजट में हने की संभावना है. सोशल मीडिया पर अफवाहें है कि Rajdoot 350 Bike की कीमत मात्र 1.40 लाख रुपये तक रह सकती है. इतनी कीमत रही तो फिर Royal Enfield की सेल पर तगड़ा असर पड़ सकता है. हालांकि, अभी आधिकारिक रूप से कीमत पर कंपनी ने कुछ नहीं कहा है.
Note: सोशल मीडिया पर अफवाहों को देखते हुए Rajdoot 350 Bike की लॉन्चिंग का दावा किया जा रहा है. हमारा मकसद बाइक के प्रति झूठा प्रचार करना नहीं है. इंटरनेट के आधार पर ही Timesbull.com ने इस आर्टिकल को पब्लिश किया है. लोगों को जानकारी देने के मकसद से यह आर्टिकल पब्लिश किया है.