Susuki Access 125 EMI: अगर आप अपनी बहन हर रोज कॉलेज या ऑफिस जाती है और उसे वहां तक पहुंचाने के लिए बस या मेट्रो में समस्याओं का सामना करना पड़ता है और उसे आप एक स्कूटर गिफ्ट करना चाहते हैं जो काम से कम कीमत में बेहतर से बेहतर माइलेज कर कर सके तो इस लिस्ट में अलग-अलग कंपनियों के कई स्कूटर और इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है. लेकिन आप सुजुकी के सुजुकी एक्सेस 125 स्कूटर को देख सकते हैं जो 1 लीटर पेट्रोल में आसानी से 45 किलोमीटर की दूरी तय करती है और अच्छी बात है कि अभी इसे केवल आप 2,860 रुपए की किस्त पर भी खरीद सकते हैं. देखें ऑफर
इंजन भी जबरदस्त
Susuki Access 125 स्कूटर में 124cc का 4- स्ट्रोक, 1-सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन जोड़ा है जो 8.42ps की पावर और 10.2nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. जबकि माइलेज के मामले में इसे प्रति लीटर पेट्रोल में लगभग 45 किलोमीटर तक चला सकते हैं और इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे की है.
फीचर्स भी खास
रही बात फीचर्स की तो, Susuki Access 125 में डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल ऑडोमीटर, एलईडी टेल लाइट, डिजिटल क्लॉक, किक और सेल्फ स्टार्ट, कैरी हुक, यात्रियों के लिए आरामदायक सिंगल सीट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक्स का इस्तेमाल किया गया है.
प्राइस और EMI प्लान
वहीं इस स्कूटर की कीमत की बात करें तो, इसे आप 90,030 रुपए एक्स शोरूम के साथ घर ला सकते हैं. लेकिन इतना बजट नहीं तो आप इसे फाइनेंस कर 10 हजार रुपए की डाउन पेमेंट देकर बची हुई रकम को 3 साल तक 2,860 रुपए मंथली EMI देकर चुकाना होगा.