Mahindra Bolero on Down Payment and EMI: भारतीय मार्केट में Mahindra की गाड़ियों को काफी लाइक किया जाता है. आपने Mahindra के कई वेरिएंट के बारे में सुना होगा, लेकिन क्या आपको पता है कि इन दिनों Mahindra Bolero गाड़ी लोगों के बीच तहलका मचाने का काम कर रही है. Mahindra Bolero गाड़ी को आप फाइनेंस प्लान के जरिए खरीरदने का सपना साकार कर सकते हैं जो किसी बढ़िया ऑफर की तरह है.
इस पर अब ईएमआई प्लान (emi plan) दिया जा रहा है. गाड़ी को खरीदना चाहते हैं तो फटाफट ईएमआई प्लान (emi plan) पर खरीदकर घर ला सकते हैं, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होने वाली है. 7 सीटर गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो फिर फिर देर नहीं करें. पहले Mahindra Bolero पर मिल रहे ऑफर से जुड़ी जरूरी अपडेट जान सकते हैं जहां आप मौका हाथ से ना जाने दें.
Mahindra Bolero पर जानें EMI प्लान की डिटेल
देश की सड़कों पर Mahindra Bolero गाड़ी को खरीदने के लिए काफी उत्साह देखने को मिलता है.
इस गाड़ी के तीन वेरिएंट लोगों के बीच तहलका मचाने का काम करते हैं. इसके B4 डीजल वेरिएंट की कीमत दिल्ली में ऑन-रोड होने तक 11.26 लाख रुपये तक जाती है. गाड़ी की खरीदारी को बैंक से 10.13 लाख रुपये तक का लोन भी आराम से मिल जाएगा. बैंक इस लोन पर ब्याज का डालती है. आप यह लोन कितने साल के लिए लेते हैं उसी हिसाब से आपको ईएमआई (emi plan) भरनी पड़ेगी.
कितनी भरनी पड़ेगी ईएमआई?
Mahindra Bolero को अगर आप 1.13 लाख रुपये की डाउन पेमेंट (down payment) पर खरीदारी कर सकते हैं. गाड़ी की लोन किस्त करना चाहते हैं तो इससे ज्यादा भी डाउन पेमेंट जमा कर सकते हैं. बैंक अगर लोन पर 9 फीसदी तक सालाना ब्याज लगाता है तो चार तक आपको हर महीना 25,206 रुपये की ईएमआई (emi) भरनी पड़ेगी. हर महीना ईएमआई (emi) के रूप में पैसा जमा करना पड़ेगा.
पांच साल के लोन पर ईएमआई?
Mahindra Bolero गाड़ी पर ग्राहक 5 साल के लिए लोन प्राप्त करते हैं तो फीसदी ब्याज के हिसाब से हर महीना 31,000 रुपये की ईएमआई भरनी पड़ेगी. 6 साल के लिए लोन अप्रूव कराते हैं तो 18,258 रुपये की किस्त जमा करनी पड़ेगी. 7 वर्ष के लिए लोन प्राप्त करते हैं तो हर महीने ग्राहकों को 16,300 रुपये बैंक में ईएमआई करने की आवश्यकता होगी. फाइनेंस प्लान पर आप इस गाड़ी को खरीदने का मौका हाथ से ना जाने दें, क्योंकि बार-बार ऐसे अवसर नहीं आते हैं.