Tata Punch EV को खरीदने के लिए कितनी होनी चाहिए सैलरी

 

Tata Punch EV: इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में टाटा मोटर्स की सबसे अधिक पसंद की जाने वाली इलेक्ट्रिक कार टाटा पंच को अब तक लगभग 5 लाख से अधिक लोगों ने खरीद लिया है, क्योंकि यह कार एक बार फुल चार्ज होने में 315 किलोमीटर से 421 किलोमीटर का रेंज देती है और सबसे बड़ी बात की इसकी रनिंग कॉस्ट भी बेहद कम है. लेकिन इसे खरीदने से पहले लोगों के मन में कई तरह के सवाल रहते हैं और उसी में से एक सवाल यह भी रहता है कि आखिर महीने की कितनी सैलरी होनी चाहिए तब हम इस इलेक्ट्रिक कार को खरीद सकते हैं. आइए इसका जवाब देखते हैं.

कितनी होनी चाहिए सैलरी?

दोस्तों Tata Punch EV भारतीय कार बाजार में 5 वेरिएंट एम्पावर्ड प्लस, एम्पावर्ड, स्मार्ट, स्मार्ट प्लस और एडवेंचर अलग अलग कीमत के साथ मौजूद है. लेकिन इसकी शुरुआती कीमत 10,39,773 रुपए से लेकर इसके टॉप मॉडल 15.17 लाख रुपए एक्स शोरूम तक है. अब रही बात सैलरी की तो दोस्त अब आप कितना डाउन पेमेंट देना चाहते हैं और क्या फाइनेंस प्लान चुनना चाहते हैं ये आप पर रहता है.

लेकिन अगर आप 2 लाख तक का डाउन पेमेंट देकर खरीदना चाहते हैं तो बाकी का बचा हुआ पैसा 8,39,773 रुपए का 5 साल तक कार लोन जमा करना और ये 14,000 रुपए तक EMI जमा करना होगा. हालांकि, इसमें ब्याज दर भी जोड़ा जाएगा. इस हिसाब से अगर आप इसके बेस वेरिएंट को खरीदने हैं तो आपकी मंथली सैलेरी 50 से 60 हजार रुपए के आसपास होनी चाहिए.

Tata Punch EV बैटरी, पावर

टाटा पंच ईवी को बेहतर पावर और अधिक दूरी तय करने के लिए दो बैटरी पैक 25Kw और 35Kw के साथ 50 kw DC फास्ट चार्जर जोड़ा गया है. जिसकी मदद से इस कार को मात्र 1 घंटे के अंदर 10 से 80% तक चार्ज किया जाता है. इसके अलावा अधिक पावर देने के लिए इसमें 80.46 बीएचपी से 120.69 बीएचपी तक पावर देने वाले इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है और ये कार केवल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है.

Tata Punch EV रेंज

इस इलेक्ट्रिक कार के माइलेज की बात करें तो ये मीडियम और लॉन्ग रेंज दो बैटरी पैक के साथ जुड़ा है जिसमें इसके 25kw बैटरी पैक को सिंगल चार्ज में 315 किलोमीटर और 35kw बैटरी सिंगल चार्ज में 421 किलोमीटर तक की दूरी तय करती है.

टाटा पंच ईवी के फीचर्स

वहीं अगर इस इलेक्ट्रिक कर में मिलने वाले फीचर की बात करें तो कंपनी ने इसमें दूध 10.25 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ कनेक्ट कार टेक्नोलॉजी और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सबसे जरूरी हवा को सुरक्षित करने वाला एयर प्यूरीफायर, वायरलेस चार्जर, ऑटोमैटिक हेडलैंप, रियर वाइपर, ऑटो डिफॉगर और पावर्ड ORVMs के अलावा इलेक्ट्रॉनिक पेन सनरूफ और वायस कंट्रोल जैसे फीचर दिया गया है.