Tata Punch Facelift अब नए अवतार में करेंगी धमाल, तगड़ी पॉवर के साथ लेटेस्ट फीचर्स से लैस

Tata Punch Facelift: टाटा मोटर्स भारतीय बाजार की तीसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। ‌टाटा बाजार में एक काफी बड़े पोर्टफोलियो के साथ आती है। ‌ओर इसी पोर्टफोलियो में सबसे अधिक डिमांड में रहने वाली टाटा पंच का नाम आता है। टाटा कंपनी अपनी सबसे अधिक पसंद की जाने वाली पंच को एक नए फेसलिफ्ट अवतार के साथ लॉन्च करने की तैयारी में है।‌ टाटा पंच फेसलिफ्ट 2025 मैं लेटेस्ट तकनीकी के साथ नए सुरक्षा सुविधा और कई कॉस्मेटिक परिवर्तन देखने को मिलने वाला है। आगे टाटा पंच फेसलिफ्ट 2025 के बारे में सारी जानकारियां दी गई है। 

Tata Punch Facelift 2025 Features

आगामी नई जनरेशन टाटा पंच फेसलिफ्ट में 10.25 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ 10.25 इंच फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी मिलने वाली है। इसके अलावा अभी इसमें कनेक्टेड कार तकनीकी, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ, वॉइस एसिस्ट फंक्शन, क्रूज कंट्रोल, एयर प्यूरीफायर, आगे की तरफ हवादार सीट, कई रंग विकल्पों के साथ एंबिएंट लाइटिंग और प्रीमियम लैदर सेट फिनिश के साथ प्रीमियम साउंड सिस्टम मिलने वाला है। 

वहीं सुरक्षा सुविधा में इसे सिक्स एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ABS के साथ EBD मिलने वाला है। ‌

इंजन 

आगामी टाटा पंच फेसलिफ्ट को सामान इंजन विकल्प के साथ ही संचालित किया जाएगा। हालांकि यह इंजन पिछले की तुलना में और अधिक रिफाइन और अधिक पावर के लिए ट्यून किया जाने वाला है। इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो की 88 Bhp और 115 Nm का टॉर्क जनरेट करेगी। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल और पांच स्पीड AMT ट्रांसमिशन के साथ आने वाली है। ‌ इसके अलावा भी इसे सीएनजी संस्करण के साथ पेश किया जाता है, जहां पर इसे केवल पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन की सुविधा दी गई है। 

कीमत 

आगामी टाटा पंच फेसलिफ्ट 2025 की कीमत वर्तमान मॉडल की कीमत से प्रीमियम होने वाली है। वर्तमान टाटा पंच की कीमत भारतीय बाजार में 6 लाख एक्स शोरूम के साथ शुरू होती है। वहीं टाटा पंच फेसलिफ्ट को जून 2025 तक भारतीय बाजार में लॉन्च किए जाने की संभावना है।