4 दशक पहले स्मार्टफोन से भी कम थी Royal Enfiled Bullet 350 की कीमत, जानकर नहीं होगा यकीन

Royal Enfiled Bullet 350 Bike: भारतीय मार्केट (indian market) में Royal Enfield Bullet 350 बाइक को आज भी काफी पसंद किया जाता है. इसकी खरीदारी के लिए युवाओं में ही नहीं अधेड़ उम्र लोगों में भी काफी उत्साह बना रहता है. Royal Enfield Bullet 350 की कीमत अब इतनी है कि खरीदने के लिए लोगों को विचार करना पड़ता है. क्या आपको पता है कि चार दशक पहले Royal Enfield Bullet 350 बाइक की कीमत कितनी थी.

मौजूदा समय से Royal Enfield Bullet 350 की तुलना चार देशक पहले से करें तो कीमत कई गुना कम थी. सोशल मीडिया पर 1986 का एक बिल वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. अगर आपने बिल देख लिया तो सच में यकीन नहीं होगा. 1986 में इस बाइक की कीमत कितनी थी, यह सब नीचे डिटेल में जान सकते हैं.

Bullet की 1986 में कीमत?

Royal Enfield Bullet 350 बाइक लोगों में काफी पसंद की जाती है. इस बाइक की साल 1986 में कीमत मात्र 18,700 रुपये थी. यह सुनकर आपको यकीन नहीं हो रहा होगा. यह बिकल करीब 39 साल पुराना बताया जा रहा है. यह ऑन-रोड कीमत है. मौजूदा समय से यह कीमत करीब दस गुना कम है.

सोशल मीडिया (social media) पर जो बिल वायरल (bill viral) हो रहा है, वह झारखंड में संदीप ऑटो के बुलेट 350 मॉडल का है. वर्तमान में इस बाइक के वजन की बात करें तो 191 किलोग्राम है. कंपनी के अनुसार, इस आप 6 रंगों में उपलब्ध है. बाइक का माइलेज भी काफी जबरदस्त है, जिसे 1 लीटर पेट्रोल में 37 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. अब इसकी मिनिमम कीमत पौने दो लाख से लेकर 2.50 लाख रुपये तक है.

बिल देख लोग हुए हैरान

सोशल मीडिया पर जो Royal Enfield Bullet 350 बाइक का बिल वायरल हो रहा है, उसे देखकर हर कोई हैरान. 18700 रुपये की कीमत का मतलब की आज के समय में इतने रुपये में स्कूटर भी नहीं खरीद सकेंगे. वायरल हो रही पोस्ट पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर मजे भी ले रहे हैं. वहीं, कुछ यूजर्स ने कहा कि उस वक्त के 18000 ही आज के 7 लाख रुपये के बराबर हैं. कुछ यूजर्स ने कहा कि आज भी उनके पास यह मॉडल मौजूद हैं.